Noida News: नोएडा के बरौला गांव में बच्चे की चौथी मंजिल से गिरकर मौत हो गई. उस दौरान उसके पिता नहा रहे थे और मां किचन में थी, तभी बच्चा गिर गया. पड़ोसियों ने मां-बाप को हादसे के बारे में बताया.
Trending Photos
Noida News: नोएडा के बरौला गांव से एक दुखद घटना हुई, जहां के गली नंबर-12 में तीन साल का बच्चा गंभीर रूप से घायल हो गया. यह बच्चा को चौथी मंजिल की बालकनी से गिरने से गंभीर चोटें आईं. उसे तुरंत सेक्टर-104 के निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया, लेकिन डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया.
किराये के मकान में मां-बाप के साथ रह रहा था बच्चा
मृतक बच्चे का नाम सिद्धार्थ गोस्वामी है. उसके पिता सूरज गोस्वामी कासगंज के निवासी हैं और वर्तमान में बरौला गांव में किराए के कमरे में रह रहे हैं. सूरज एक लाइनमैन के रूप में सेक्टर-47 के बिजली घर में काम करते हैं.
चौथी मंजिल से गिरकर बच्चे की मौत
शनिवार शाम चार बजे के करीब, सिद्धार्थ अपनी चौथी मंजिल की बालकनी में खेल रहा था. इस समय उसके पिता नहा कर रहे थे और मां किचन में थी. अचानक, सिद्धार्थ का संतुलन बिगड़ गया और वह नीचे गिर गया. जब पड़ोसियों ने आवाजें दीं, तब सूरज और उसकी पत्नी तुरंत नीचे आए. वहां लोगों की भीड़ जमा थी और सिद्धार्थ जमीन पर खून से लथपथ पड़ा हुआ था. स्थानीय लोगों ने उसे तुरंत अस्पताल पहुंचाया.
अस्पताल पहुंचने पर डॉक्टरों ने देखा कि बच्चे का रक्त अधिक बह चुका है, जिसके कारण उसे मृत घोषित कर दिया गया. इस घटना ने सूरज के परिवार में गहरा दुख पैदा कर दिया है.
हालांकि इस मामले में परिवार ने पुलिस से कोई शिकायत नहीं की है, लेकिन पुलिस ने कहा है कि शिकायत मिलने पर आगे की कार्रवाई की जाएगी. पुलिस घटनास्थल के आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज की जांच कर रही है.
ये भी पढ़ें: Corona Cases in Delhi: दिल्ली में 375 हुए कोरोना के एक्टिव केस, अब तक एक की मौत
दिल्ली एनसीआर की नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहाँ पढ़ें Delhi-NCR News in Hindi और पाएं Delhi-NCR latest News in Hindi हर पल की जानकारी । दिल्ली एनसीआर की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!
Thank you
By clicking “Accept All Cookies”, you agree to the storing of cookies on your device to enhance site navigation, analyze site usage, and assist in our marketing efforts.