—विज्ञापन—
OTT Release This Week: ओटीटी प्लेटफॉर्म पर हर हफ्ते कई सारी फिल्में और वेब सीरीज रिलीज की जाती हैं। इनमें से अधिकतर फिल्मों को सिनेमाघरों के बाद सीधे ओटीटी पर स्ट्रीम किया जाता है। जुलाई, 2025 के दूसरे हफ्ते में दर्शकों का मनोरंजन करने के लिए कई सारा मसाला आने वाला है, जिसे आप घर पर बैठकर आराम से एन्जॉय कर सकते हैं। इस लिस्ट में के. के. मेनन की मच अवेटेड वेब सीरीज स्पेशल ऑप्स का दूसरा सीजन भी शामिल है। पहले ये सीरीज 11 जुलाई को रिलीज होनी थी लेकिन किसी वजह से इसे टाल दिया गया था। आइए देखें पूरी लिस्ट…
साल 2022 में रिलीज हुई अमेरिकन रोमांटिक टीवी सीरीज का तीसरा सीजन ‘द समर आई टर्न्ड प्रिटी’ 16 जुलाई को प्राइम वीडियो पर रिलीज होने के लिए तैयार है। इस बार सीरीज की कहानी बेली और उसकी मां के इर्द-गिर्द घूमेगी। सीरीज में लोला तुंग, क्रिस्टोफर ब्रिनी, जैकी चुंग और रेचल ब्लैंचर्ड जैसे स्टार्स नजर आएंगे।
A post shared by Prime Video (@primevideo)
जिन लोगों को मर्डर मिस्ट्री वाली फिल्में या सीरीज देखना पसंद है, उनके लिए 17 जुलाई को नेटफ्लिक्स पर ‘अनटैम्ड’ रिलीज हो रही है। ये अमेरिकी मर्डर मिस्ट्री पर बनी टीवी सीरीज है, जो योसेमाइट नेशनल पार्क पर बेस्ड है। सीरीज में सैम नील और एरिक बाना लीड रोल में नजर आएंगे।
यह भी पढ़ें: Housefull 5, Kuberaa और The Bhootnii की OTT रिलीज पर आया अपडेट, कब-कहां होगी स्ट्रीम?
एक्टर के. के. मेनन की मच अवेटेड वेब सीरीज ‘स्पेशल ऑप्स 2’ इस हफ्ते रिलीज हो रही है। इस सीरीज को पहले 11 जुलाई को रिलीज किया जा रहा था लेकिन अब इसे 18 जुलाई को जियाे हॉटस्टार पर स्ट्रीम किया जाएगा।
A post shared by JioHotstar (@jiohotstar)
साउथ एक्टर नागार्जुन, धनुष और रश्मिका मंदाना की एक्शन फिल्म ‘कुबेर’ पिछले महीने 20 जून में सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी। एक महीना पूरा होने से दो दिन पहले ही ये फिल्म ओटीटी पर आने को तैयार है। ‘कुबेर’ को 18 जुलाई को प्राइम वीडियो पर रिलीज किया जाएगा।
A post shared by prime video IN (@primevideoin)
बॉलीवुड एक्टर संजय दत्त और मौनी रॉय की हॉरर-कॉमेडी फिल्म ‘द भूतनी’ सिनेमाघरों में मई, 2025 को रिलीज हुई थी। अब इस फिल्म को ओटीटी प्लेटफॉर्म जी5 पर स्ट्रीम किया जा रहा है। ये फिल्म 18 जुलाई को रिलीज हो रही है।
hindi.news24online.com पर पढ़ें ताजा एंटरटेनमेंट, राष्ट्रीय समाचार (National News), खेल, मनोरंजन, धर्म, लाइफ़स्टाइल, हेल्थ, शिक्षा से जुड़ी हर खबर। ब्रेकिंग न्यूज और हर खबर की अपडेट के लिए न्यूज 24 ऐप डाउनलोड कर अपना अनुभव शानदार बनाएं।
—विज्ञापन—
—विज्ञापन—
B.A.G Convergence Limited
Film City, Sector 16A, Noida, Uttar Pradesh 201301
Phone: 0120 – 4602424/6652424
Email: info@bagnetwork.in