—विज्ञापन—
Pariharn Chunav Result 2025 LIVE Updates: आज बिहार विधानसभा चुनाव के नतीजे आ रहे हैं. थोड़ी देर में स्पष्ट हो जायेगा कि अगला मुख्यमंत्री कौन होगा और किस पार्टी से होगा. हालांकि, परिहार विधानसभा सीट पर मतगणना शुरू होने के बाद शुरुआती रुझान कांटे की टक्कर का संकेत दे रहे हैं. परिहार विधानसभा सीट का अगला विधायक कौन होगा, इसका भी फैसला आज ही हो जायेगा. थोड़ी देर में वोटों की गिनती शुरू होने वाली है.
यहां पड़े सभी 243 सीटों के नतीजे
परिहार विधानसभा सीट से बीजेपी की गायत्री देवी लगातार दो बार जीत दर्ज की है, तीसरी बार भी पार्टी ने उन्हीं पर भरोसा जताया. बीजेपी से गायत्री देवी, राजद से स्मिता पूर्वे गुप्ता, जन सुराज पार्टी से अवधेश प्रसाद को टिकट दिया गया था जबकि आम आदमी पार्टी ने अखिलेश नरायन ठाकुर को टिकट दिया.
साल 2020 में बीजेपी की गायत्री देवी ने जीत दर्ज की थी और उन्हें 73,420 वोट मिले थे. जबकि राजद की रितु कुमार दूसरे नंबर पर थी. उन्हें 71,851 वोट मिले थे. राष्ट्रीय लोक समता पार्टी से अमजद हुसैन अख्तर को 9,968 वोट मिले थे. इस चुनाव में बीजेपी और राजद के बीच कांटे की टक्कर देखने को मिली थी.
साल 2015 की बात करें तो परिहार विधानसभा सीट से गायत्री देवी ने जीत हासिल की थी. उन्हें 66,388 वोट मिले थे, राजद के राम चन्द्र पूर्वे को 62,371 वोट मिले थे. जन अधिकार पार्टी की सरिता यादव को 8005 वोट मिले थे.
गायत्री देवी तीसरी बार चुनाव जीत रही हैं. यहां पर 2010 से BJP का दबदबा कायम है.
BJP प्रत्याशी Gayetri Devi 29025 वोट पाकर सबसे आगे हैं. वहीं, RJD प्रत्याशी Smita Gupta 20178 मतों के साथ दूसरे नंबर पर हैं.
परिहार में BJP की दबदबा कायम है. 8558 वोटों के विशाल अंतर से RJD को BJP पछाड़ रही है.
इस सीट पर बीजेपी की गायत्री देवी लगातार आगे चल रही हैं. गायत्री देवी को छठे राउंड तक कुल 21209 वोट प्राप्त हुए हैं.
परिहार विधानसभा सीट पर तीन राउंड की गिनती पूरी कर ली गई है. अभी 24 राउंड की गिनती होनी बाकी है। इस सीट पर बीजेपी उम्मीदवार गायत्री देवी को कुल 11838 वोट मिले हैं.
वोटों की गिनती जारी है. लेटेस्ट आंकड़ों के मुताबिक, BJP की उम्मीदवार Gayetri Devi 14505 वोट पाकर सबसे आगे हैं. वहीं, RJD की Smita Gupta 8826 मतों के साथ दूसरे नंबर पर हैं.
इस बार भी गिनती के शुरुआती राउंड में एनडीए (NDA) और महागठबंधन (MGB) के उम्मीदवार के बीच बहुत मामूली अंतर बना हुआ है.
परिहार विधानसभा सीट पर मतगणना के शुरुआती रुझानों में एनडीए प्रत्याशी गायत्री देवी ने 2700 वोटों से बढ़त बना ली है।
सुबह 8 बजे से मतगणना शुरू हो चुकी है. सबसे पहले डाक मतपत्र गिने जाएंगे और उसके बाद EVM की काउंटिंग शुरू होगी. 9 बजे से रुझान आने लगेंगे.
विधानसभा सीट के विधायक की किस्मत का फैसला आज होगा. 8 बजे मतगणना शुरू हो जाएगी और उसके बाद EVM की काउंटिंग शुरू होगी. 9 बजे से रुझान आने लगेंगे.
न्यूज 24 पर पढ़ें बिहार, राष्ट्रीय समाचार (National News), खेल, मनोरंजन, धर्म, लाइफ़स्टाइल, हेल्थ, शिक्षा से जुड़ी हर खबर। ब्रेकिंग न्यूज और लेटेस्ट अपडेट के लिए News 24 App डाउनलोड कर अपना अनुभव शानदार बनाएं।
—विज्ञापन—
—विज्ञापन—
B.A.G Convergence Limited
Film City, Sector 16A, Noida, Uttar Pradesh 201301
Phone: 0120 – 4602424/6652424
Email: info@bagnetwork.in