—विज्ञापन—
Amit Shah Lok Sabha speech: संसद में आज एक बार फिर लोकसभा और राज्यसभा में ऑपरेशन सिंदूर पर चर्चा हो रही है। लोकसभा में सोमवार को चर्चा की शुरुआत हुई थी जबकि राज्यसभा में आज दोपहर 2 बजे से चर्चा की शुरुआत होगी। लोकसभा में आज चर्चा की शुरुआत गृह मंत्री अमित शाह ने की। इस दौरान उन्होंने विपक्ष पर जमकर हमला बोला। गृह मंत्री ने कहा कि सेना ने ऑपरेशन महादेव में तीन आतंकी मारे गए हैं। सुलेमान पहलगाम आतंकी हमले में शामिल था, वो लश्कर का आतंकी था। कल मारे गए तीनों आतंकी हमले में शामिल थे। एनआईए ने इन आतंकियों को शरण देने वालों को पहले ही अरेस्ट कर लिया था।
1.गृह मंत्री ने कहा कि जब हमला हुआ उस समय पीएम मोदी सऊदी अरब की यात्रा पर थे। इसके बाद वे स्वदेश लौटे तो 23 अप्रैल को पहली सीसीएस की मीटिंग हुई। इसी मीटिंग में पीएम ने कांग्रेस की सबसे बड़ी गलती सिंधु जल संधि को सस्पेंड कर दिया और सेना को बदला लेने के लिए फ्री हैंड दिया गया।
2.गृह मंत्री ने कहा कि कांग्रेस के पूर्व मंत्री चिदंबरम ने सवाल उठाया कि क्या सबूत है कि आतंकी पाकिस्तान से आए? इस पर शाह ने लोकसभा में जवाब देते हुए कहा कि पाकिस्तानी होने का सबूत हमारे पास है। उनके हथियार, सामान और चॉकलेट हैं जोकि पाकिस्तान में बनी है। पूरी दुनिया मानती है कि आतंकी पाकिस्तान से आए थे।
ये भी पढ़ेंः ‘पहगलाम के आतंकियों के पाकिस्तानी होने का सबूत हमारे पास’, पी. चिदंबरम को अमित शाह का जवाब
3. शाह ने कहा कि हमने सिर्फ 9 आतंकी अड्डों पर हमला किया। किसी भी नागरिक ठिकाने को निशाना नहीं बनाया था। इससे पहले हमने पीओके पर हमला किया था। एक तरह से भारत के अंदर हमला किया क्योंकि पीओके हमारा ही है। हमने इस बार पाकिस्तान के 100 किलोमीटर अंदर घुसकर आतंकियों को मारा था।
4.हम कोई हुर्रियत से बात नहीं करना चाहते, हुर्रियत आतंकियों के साथ है। हम किसी से बात करेंगे तो सिर्फ कश्मीर के युवाओं से बात करेंगे। पहले घाटी में 138 दिन हड़ताल होती थी। आज न तो घाटी में और नहीं पाकिस्तान की हिम्मत है कि बंद कर दे।
5.पाकिस्तान ने 8 मई को हमला किया लेकिन हमारा कोई नुकसान नहीं हुआ। उसके अगले दिन जवाबी कार्रवाई में पाकिस्तान को करारा जवाब दिया गया। उनका एयर डिफेंस सिस्टम पूरी तरह से ध्वस्त कर दिया गया। हमने आतंकियों पर हमला किया लेकिन पाकिस्तान ने उसे अपने ऊपर हमला बताने लगा और दुनिया में कहता है कि वो खुद आतंक से ग्रस्त है।
ये भी पढ़ेंः Operation Sindoor पर राज्यसभा में आज दोपहर 2 बजे होगी चर्चा, राजनाथ सिंह और खड़गे करेंगे शुरुआत
6.शाह ने कहा कि उरी में हमला हुआ, हमने सर्जिकल स्ट्राइक किया। पुलवामा में हमला हुआ, तो हमने एयर स्ट्राइक किया और पहलगाम में हमला किया, तो हमने 100 किमी अंदर जाकर 9 अड्डों और 100 से ज्यादा आतंकियों को समाप्त कर दिया। 7 मई को 1.22 बजे हमारा काम समाप्त हो गया और हमारे DGMO ने उनके DGMO को बता दिया कि हमने आतंकवादी ठिकानों और उनके हेडक्वार्टर पर हमला किया है, जो हमारा आत्मरक्षा का अधिकार है।
7.पाकिस्तान अक्सर खुद को आतंकवाद का शिकार बताता रहा है और पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह तक ने कभी-कभी इसी बात को दोहराया। लेकिन जब वहां की सेना खुद आतंकियों के अंतिम संस्कार में शामिल होती है, तो सच्चाई सामने आ जाती है। ऑपरेशन सिंदूर ने पाकिस्तान का चेहरा पूरी दुनिया के सामने बेनकाब कर दिया है। यह दिखा दिया है कि उसका पूरा सिस्टम आतंकवाद से किस हद तक जुड़ा हुआ है।
8.पाकिस्तान कांग्रेस की गलती है। अगर कांग्रेस ने विभाजन को स्वीकार न किया होता, तो आज पाकिस्तान नाम का देश अस्तित्व में ही नहीं होता। विपक्ष पूछ रहा है कि हम युद्ध क्यों नहीं कर रहे। लेकिन युद्ध के अपने गंभीर परिणाम होते हैं और इसे समझने के लिए मैं आपको थोड़ा ऐतिहासिक संदर्भ देना चाहता हूं।
ये भी पढ़ेंः ‘स्याही पड़ गई इनके चेहरों पर…’ ऑपरेशन महादेव को लेकर अमित शाह की विपक्ष को खरी-खरी
9.1948 में कश्मीर में हमारी सेनाओं का पलड़ा भारी था। सरदार पटेल लगातार आग्रह कर रहे थे कि हमें आगे बढ़ना चाहिए, लेकिन जवाहरलाल नेहरू ने एकतरफा युद्धविराम की घोषणा कर दी। मैं यह पूरी जिम्मेदारी के साथ कहता हूं पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर PoK नेहरू की विरासत है। सिर्फ इतना ही नहीं, सिंधु जल संधि में भी नेहरू ने भारत की 80% नदियों का पानी पाकिस्तान को सौंप दिया।
10.गृह मंत्री ने कहा कि 1971 में पूरे देश ने इंदिरा जी का समर्थन किया था। उन्होंने पाकिस्तान के दो टुकड़े कर दिए, ये भारत की बहुत बड़ी विजय थी, इस पर पूरा भारत गर्व करता है, हम भी करते हैं। उस समय 93 हजार युद्धबंदी और 15 हजार वर्ग किमी क्षेत्र हमारे कब्जे में था। मगर शिमला समझौता हुआ, तो ये PoK मांगना ही भूल गए। अगर उस समय PoK मांग लेते, तो न रहता बांस न बजती बांसुरी। इन्होंने PoK तो नहीं लिया, उल्टा 15 हजार वर्ग किमी की जीती हुई भूमि भी वापस दे दी।
hindi.news24online.com पर पढ़ें ताजा देश, राष्ट्रीय समाचार (National News), खेल, मनोरंजन, धर्म, लाइफ़स्टाइल, हेल्थ, शिक्षा से जुड़ी हर खबर। ब्रेकिंग न्यूज और हर खबर की अपडेट के लिए न्यूज 24 ऐप डाउनलोड कर अपना अनुभव शानदार बनाएं।
—विज्ञापन—
—विज्ञापन—
B.A.G Convergence Limited
Film City, Sector 16A, Noida, Uttar Pradesh 201301
Phone: 0120 – 4602424/6652424
Email: info@bagnetwork.in