India Pakistan News in Hindi: पाकिस्तान की सेना और वहां के नेताओं को पिछले एक हफ्ते से नींद नहीं आ रही है. मंगलवार रात राफेल विमान ने कश्मीर में उड़ान भरी तो पूरे पाकिस्तान में घबराहट फैल गई.
Trending Photos
Rafale vs JF 17 Comparison News: जिस वक्त पूरा हिंदुस्तान चैन की नींद सो रहा था. उसी समय अचानक पाकिस्तान पर आफ़त टूट पड़ी. पाकिस्तानी उठकर बैठ गए और TV चैनलों पर पल-पल की अपडेट लेने लगे. दरअसल पाकिस्तान में आज दिनभर इस बात की चर्चा रही कि भारत के 4 राफेल फाइटर जेट्स ने पाकिस्तान पर स्ट्राइक करने की कोशिश की. चौंकाने वाली बात ये है कि इस ख़बर के बाद से शहबाज शरीफ मिसिंग है. सोशल मीडिया पर तो ये तक दावा किया जा रहा है कि राफेल की धमक से हकीकत में शहबाज को हार्ट अटैक आ गया और वो ICU में हैं.
युद्ध से पहले ही क्यों कांप रहा पाकिस्तान?
जानते हैं आधी रात में पाकिस्तान को हार्ट अटैक आने वाला था! जानते हैं आधी रात में शहबाज शरीफ का बीपी अप एंड डाउन होने लगा था! क्या पता है कि आधी रात में ज़हरीला जनरल बंकर की तरफ भागा था! अगर नहीं जानते तो आज की ये रिपोर्ट आपको बहुत ध्यान से पढ़नी चाहिए. ये रिपोर्ट आपको बताएगी कि संभावित युद्ध से पहले कैसे पाकिस्तान की पतलून गीली हो गई है.
पाकिस्तान के नेताओं को नहीं आ रही नींद
पाकिस्तान के एक जाहिल मंत्री अताउल्लाह तरार, जिनके पास सूचना प्रसारण विभाग का प्रभाव है, को जैसे ही इन्हें बॉर्डर पर रात में राफेल विमानों के उड़ान भरने की सूचना मिली. इन्होंने फौरन टीवी स्टूडियो खुलवाया और रात में ही अपना प्रसारण लाइव कर दिया. लेकिन इस जाहिल को ये नहीं पता था कि इससे पाकिस्तान की अवाम में भी पैनिक फैल जाएगा.
पीओके की रेकी कर रहा राफेल
दरअसल पाकिस्तान से युद्ध की आशंका को देखते हुए भारत के राफेल फाइटर जेट कश्मीर में लगातार पेट्रोलिंग कर रहे हैं. अब तक पाकिस्तान को इसकी जानकारी नहीं थी लेकिन मंगलवार को जैसे ही प्रधानमंत्री मोदी ने तीनों सेनाओं को पहलगाम का बदला लेने की खुली छूट दी तो मारे डर के पाकिस्तान ने अपने राडार एक्टिवट कर दिए. बस PoK में मौजूद पाकिस्तानी राडार ने जैसे ही राफेल को ट्रैस किया. पाकिस्तान की फौज से लेकर अवाम तक में खलबली मच गई.
राफेल ने आधी रात में PAK को दिया ‘हार्ट अटैक’!
एक तरफ पाकिस्तानी दावा कर रहे हैं कि भारत हमले के लिए तैयार बैठा है. दूसरी तरफ कल तक अपने राडार बंद किए बैठे. कहीं ऐसा तो नहीं कि पैसे ना होने के कारण खराब पड़े थे. खैर जो भी हो, हकीकत ये है कि हमले से पहले ही राफेल ने पाकिस्तानियों की रात को खौफ में भर दिया.
पाकिस्तान की पत्रकार आलिया शाह चिल्ला-चिल्लाकर कर रही हैं कि पाकिस्तान के लोग रातभर सो नहीं पा रहे हैं. वैसे मजेदार बात ये है कि कुछ कम अक्ल पाकिस्तानी अब JF-17 थंडर की तारीफ में कसीढ़े भी पढ़ रहे हैं. अपने आका यानी जिनपिंग का शुक्रिया अदा कर रहे हैं कि अगर चीन JF-17 थंडर नहीं देता तो राफेल आज कचूमर निकाल देता.
क्या राफेल के सामने टिक पाएगा JF-17?
हालांकि सच्चाई ये है कि जब दुनिया को औकात का पता हो ना तो ज़्यादा गाल नहीं बजाया करते हैं. कौन नहीं जानता चाइनीज JF-17 थंडर के बारे में. कौन नहीं जानता कि चीन ने अपना ये कबाड़ा विमान दुनिया के कई देशों को चिपकाने की कोशिश की थी. लेकिन खरीददार मिला उसे पाकिस्तान. जानते हैं क्यों. इसकी वजह ये है कि पाकिस्तान चीन के कर्ज तले दबा है और वो चाहकर भी इस विमान को लेने से मना नहीं कर पाया वरना पाकिस्तान के पढ़े-लिखे एक्सपर्ट तो इस बात की गारंटी लेते हैं कि भारत के मुकाबले में पाकिस्तान कुछ भी नहीं है.
बता दें कि जिस JF-17 थंडर को पाकिस्तान के कुछ जाहिल एक्सपर्ट राफेल से बेहतर बता रहे हैं. उस JF-17 पर खुद चीन को भरोसा नहीं है. जहां तक राफेल से उसके मुकाबले का सवाल है तो राफेल दुनिया को वो उम्दा फाइटर जेट हैं. जिसका मुकाबला अमेरिका का F-16 फाइटर जेट भी नहीं कर सकता हैं. दावा किया जाता है कि अगर F-16 को राफेल से मुकाबला करना पड़े तो एक राफेल से टकराने के लिए तीन F-16 लगाने पड़ेंगे. बस इसी से समझ जाओ कि क्यों पाकिस्तान को अपने F-16 फाइटर जेट का बेड़ा अंडरग्राउंड करना पड़ा है.
S-400 के सामने बेबस है पाकिस्तान
पाकिस्तान की सरकार भारत के 2 हथियारों से इस कदर कांप रही है कि F-16 को LoC से बहुत दूर बलोचिस्तान के सरगोधा में छिपा दिया गया है. जानते हैं कि पाकिस्तान ने ऐसा क्यों किया है. असल में उसे ख़तरा है जिन्नालैंड में बवंडर मचाने वाले राफेल से. उसे ख़तरा है भारत के मिसाइल डिफेंस सिस्टम S-400 से. इसकी वजह ये है कि भारत के इन दो हथियारों का पाकिस्तान के पास कोई जवाब नहीं है.
शहबाज शरीफ की चिंता इसलिए भी ज़्यादा बढ़ी हुई है क्योंकि अमेरिका ने साफ-साफ कह दिया कि अगर एक भी F-16 को नुकसान पहुंचा तो पाकिस्तान की खैर नहीं. बस इस वजह से पाकिस्तानियों को अल्लाह-अल्लाह याद आ रहा है.
कुल मिलाकर राफेल ने अभी सिर्फ ट्रेलर दिखाया है और पाकिस्तानियों के पसीने छूटने लगे हैं. सोचिए तब क्या होगा. जब मीटियोर मिसाइलों से लैस होकर राफेल पाकिस्तान पर हमला करने के लिए जाएगा. बस यही बात सोच-सोचकर पाकिस्तानियों को ना दिन में चैन मिल रहा है और ना ही रात में सुकून.
Thank you
By clicking “Accept All Cookies”, you agree to the storing of cookies on your device to enhance site navigation, analyze site usage, and assist in our marketing efforts.