—विज्ञापन—
Sakoli Vidhan sabha Election Result 2024: साकोली विधानसभा भंडारा जिले की हॉट सीट रही। इस सीट पर पल-पल समीकरण बदले। आखिरकार कांग्रेस प्रत्याशी नाना पटोले ने 208 वोटों से जीत दर्ज की। उन्हें 96795 वोट मिले हैं। जबकि बीजेपी के अविनाश ब्राह्मणेकर को 96587 वोट मिले। महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव के लिए एक ही फेज में 20 नवंबर को वोटिंग हुई थी। इस बार 65 फीसदी से अधिक मतदान दर्ज किया गया है।
इस सीट पर कांग्रेस ने अपने प्रदेश अध्यक्ष नाना पटोले को टिकट दिया था। माना जा रहा था कि विदर्भ को ये संदेश दिया गया था कि नाना अगले सीएम होंगे। वहीं, नाना के सामने बीजेपी ने ओबीसी चेहरे अविनाश ब्राह्मणेकर पर दांव खेला था। जिससे नाना की चुनौती बढ़ गई थी। सोमदत्त करंजेकर ने निर्दलीय चुनाव लड़ा। टिकट न मिलने पर वे बीजेपी से बागी होकर उतरे थे।
साकोली किसी पार्टी का गढ़ नहीं रहा है। कभी जनसंघ, कभी भाजपा तो कई बार कांग्रेस भी यहां से जीत चुकी है। लेकिन नाना पिछले दो चुनाव यहां से जीते हैं। 2009 में वे बीजेपी के टिकट पर लड़े। 2019 में कांग्रेस के टिकट पर जीते। उन्होंने बीजेपी के परिणय फुके को हराया था। पटोले को 95208 वोट मिले थे, जबकि फुके को 88968 वोट मिले। सोमदत्त के मैदान में उतरने के बाद यहां मुकाबला त्रिकोणीय होने के आसार थे।
यहां पर कुल 307927 वोटर हैं। जिनमें पुरुष वोटर 164102 और महिला वोटर 164374 हैं। साकोली सीट पर अनुसूचित जनजाति के मतदाता 22 फीसदी हैं। 17 फीसदी वोटर दूसरे धर्मों के हैं। मुस्लिमों की आबादी 3 फीसदी है। 80 फीसदी वोटर ग्रामीण हैं, 20 फीसदी वोट शहरी मतदाताओं के हैं। बिजली, पानी यहां बड़ा मुद्दा रहा।
Edited By
Parmod chaudhary
Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.
—विज्ञापन—
—विज्ञापन—
B.A.G Convergence Limited
Film City, Sector 16A, Noida, Uttar Pradesh 201301
Phone: 0120 – 4602424/6652424
Email: info@bagnetwork.in