School Assembly News Headlines 24 December Today : स्कूल असेंबली के दौरान देश विदेश की ताजा खबरों से छात्रों को रूबरू करवाने के लिए देश, विदेश, आर्थिक, खेल जगत की खबरें पढ़ी जाती हैं। इस दौरान देश दुनिया की खबरों पर चर्चा होती है। ग्रुप डिस्कशन होता है। यह एक्टिविटी बच्चों को देश का अच्छा नागरिक बनाने में काफी मददगार भी साबित होती है। स्कूली छात्रों को किताबी ज्ञान हासिल करने के अलावा अपने आसपास, राज्य और देश विदेश में घट रही घटनाओं के बारे में भी पता होना चाहिए। यह आदत उन्हें एक जिम्मेदार और जागरूक नागरिक बनाती है। ऐसे में आइए जानते हैं आज यानी कि 24 दिसंबर 2025 को देश दुनिया की बड़ी खबरें क्या हैं।
बांग्लादेश में हिंदू युवक की निर्मम हत्या के खिलाफ देशभर में लोगों का गुस्सा फूट पड़ा। मंगलवार को दिल्ली समेत सात राज्यों में विश्व हिंदू परिषद और अन्य संगठनों के कार्यकर्ता सड़कों पर उतरे और घटना के विरुद्ध प्रदर्शन किया। कोलकाता में भीड़ को नियंत्रित करने के लिए लाठीचार्ज तक करना पड़ा। नई दिल्ली में चाणक्यपुरी स्थित बांग्लादेशी उच्चायोग के पास विश्व हिंदू परिषद और बजरंग दल के बैनर तले कार्यकर्ता जमा हुए थे।
मतदाता सूची के विशेष गहन पुनरीक्षण (एसआईआर) के तहत मंगलवार को मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़, केरल और अंडमान- निकोबार में मसौदा मतदाता सूची जारी की गईं। इनमें करीब 95 लाख वोटरों के नाम हटा दिए गए।
राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मु ने मंगलवार को राष्ट्रपति भवन के गणतंत्र मंडप में आयोजित समारोह में 24 वैज्ञानिकों और एक वैज्ञानिक टीम को राष्ट्रीय विज्ञान पुरस्कार से सम्मानित किया। ये पुरस्कार विज्ञान, प्रौद्योगिकी और नवाचार के विभिन्न क्षेत्रों में उल्लेखनीय और प्रेरणादायक योगदान के लिए प्रदान किए गए।
अगले साल से नीट यूजी परीक्षा नए पाठ्यक्रम से होगी। नए सिलेबस में भौतिकी, रसायन और जीव विज्ञान के 11-12वीं के कोर पाठ्यक्रम पर फोकस किया गया है। विशेषज्ञों का मानना है कि नए पाठ्यक्रम से उन उम्मीदवारों को फायदा होने की उम्मीद है, जो इन विषयों की गहरी समझ रखते हैं।
उच्च शिक्षा में लड़कियों की भागीदारी बढ़ाने के लिए देश के सभी जिलों में महिला छात्रावास खोलने की योजना है। उच्च शिक्षा में सकल नामांकन दर बढ़ाने की मुहिम के तहत यह योजना आगे बढ़ाई जा रही है।
उत्तर भारत में इस समय ठंड और कोहरे से लोग हलकान है। उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड, हरियाणा, बिहार, पंजाब और राजस्थान के कई इलाकों में मंगलवार सुबह घना कोहरा छाया रहा। इस वजह से रेल सेवा और विमान संचालन प्रभावित रहा। आईएमडी के मुतबाकि, अगले चार दिनों के लिए उत्तर भारत के कई राज्यों में घने कोहरे को लेकर अलर्ट है। मैदानी इलाकों में सुबह और रात के समय घना कोहरा छाए रहने की संभावना है। बिहार में 24 से 28 दिसंबर के दौरान शीत दिवस के आसार हैं। उत्तराखंड में 27 दिसंबर से मौसम बदलने की संभावना है। इसके अलावा कुछ हिस्सों में बर्फबारी की भी संभावना जताई गई है।
राष्ट्रीय चिकित्सा आयोग (एनएमसी) ने अगले सत्र से नए मेडिकल कॉलेज शुरू करने के लिए प्रस्ताव मांगे हैं। प्रस्ताव में कहा गया है कि यदि कोई लीज पर अस्पताल लेकर मेडिकल कॉलेज खोलना चाहता है, तो वे अस्पताल के साथ 30 साल की लीज करके मेडिकल कॉलेज खोलने के लिए आवेदन कर सकते हैं।
गौतमबुद्ध नगर की जिला अदालत ने अखलाक हत्याकांड में मंगलवार को प्रदेश सरकार की केस वापसी की अर्जी खारिज कर दी। अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश सौरभ द्विवेदी ने कहा कि यह अर्जी महत्वहीन और आधारहीन है।
ओडिशा के मलकानगिरी जिले में मंगलवार को कुल 22 नक्सलियों ने पुलिस के सामने आत्मसमर्पण कर दिया। इन नक्सलियों पर कुल मिलाकर 2.18 करोड़ रुपये का इनाम घोषित था। पुलिस अधिकारियों ने यह जानकारी दी है।
न्यूजीलैंड ने भारत के साथ अपने मुक्त व्यापार समझौते (एफटीए) के तहत एक बाध्यकारी प्रतिबद्धता जताई है। समझौते के लागू होने के 18 महीनों के भीतर अपने कानून में संशोधन करेगा ताकि वहां भारतीय वस्तुओं के भौगोलिक संकेतक (जीआई) पंजीकरण को सुगम बनाया जा सके।
आयकर विभाग ने मंगलवार को कहा कि मौजूदा आकलन वर्ष 2025-26 के लिए अब तक 15 लाख से अधिक करदाताओं ने संशोधित रिटर्न दाखिल किए हैं। आयकर विभाग ने बयान में कहा कि चालू वित्त वर्ष में 21 लाख से अधिक करदाताओं ने अपने आईटीआर संशोधित किए और कुल 2,500 करोड़ रुपये का कर भुगतान किया।
देश में आम लोगों के लिए राहत भरी खबर है। आने वाले समय में दवाइयों की कीमतों में कमी आ सकती है। दवा उद्योग से जुड़े विशेषज्ञों का कहना है कि दवाओं के निर्माण में इस्तेमाल होने वाले कच्चे माल, यानी एक्टिव फार्मास्युटिकल इंग्रीडिएंट्स की कीमतों में हाल के महीनों में बड़ी गिरावट दर्ज की गई है, जिसका सीधा असर दवाओं की कीमतों पर पड़ सकता है।
पाकिस्तान ने मंगलवार को अपनी राष्ट्रीय एयरलाइन पीआईए के निजीकरण की प्रक्रिया सफलतापूर्वक पूरी कर ली। एयरलाइन को 135 अरब रुपये में एक स्थानीय निवेश कंपनी के नेतृत्व वाले गठजोड़ को बेचा गया।
भारत ने चक्रवात ‘दित्वा’ से प्रभावित श्रीलंका के लिए 45 करोड़ अमेरिकी डॉलर के पुनर्निर्माण पैकेज की मंगलवार को घोषणा की। दो दिवसीय दौरे पर पहुंचे विदेश मंत्री एस. जयशंकर ने शीर्ष नेताओं से मुलाकात की और चक्रवात के बाद श्रीलंका के पुनर्निर्माण के लिए भारत की प्रतिबद्धता दोहराई।
पीटीआई के संस्थापक और पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान और उनकी पत्नी बुशरा बीबी की नौ मई, 2023 से जुड़े पांच आपराधिक मामलों में 27 जनवरी, 2026 तक गिरफ्तारी पर रोक लगा दी गई है। इस्लामाबाद की एक स्थानीय अदालत ने मंगलवार को उनकी गिरफ्तारी पूर्व जमानत की अवधि भी बढ़ा दी है।
महाठगी के खेल में अभिनेता सोनू सूद, रेसलर खली के बाद पूर्व क्रिकेटर क्रिस गेल की भी एंट्री हो गई है। दिल्ली के मालवीय नगर निवासी 1500 करोड़ की ठगी के आरोपी रवींद्रनाथ सोनी ने ब्लूचिप नाम से बैंक खोलने की तैयारी की थी। इसके लिए उसने कनाडा में पंजीयन भी करा लिया था और इस बैंक का प्रमोशन गेल ने किया था।
वैष्णवी शर्मा (32/2) और श्री चरणी (23/2) की फिरकी के बाद शेफाली वर्मा (69 नाबाद) की तूफानी पारी से भारतीय महिला टीम ने मंगलवार को दूसरे टी-20 में श्रीलंका को 49 गेंद रहते सात विकेट से धो दिया। दूसरी लगातार जीत के साथ भारतीय टीम ने पांच मैचों की सीरीज में 2-0 की बढ़त बना ली है। तीसरा मुकाबला शुक्रवार को तिरुवनंतपुरम में खेला जाएगा।
इंग्लैंड की पुरुष क्रिकेट टीम के लिए यह अच्छी खबर नहीं है। टीम के प्रबंध निदेशक रॉब की ने कहा है कि ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ एशेज सीरीज के दौरे में समुद्र तट पर स्थित एक रिसॉर्ट में छुट्टियां मनाने के दौरान शराब के अत्यधिक सेवन की खबरें सामने आने के बाद वह इंग्लैंड टीम की शराब पीने की लत की जांच करेंगे।
आरएसएस विज्ञापन र॓टहमार॓ साथ कामकरेंहमारे बारे मेंसंपर्क करेंगोपनीयतासाइट जानकारी
Advertise with usAbout usCareers Privacy Contact usSitemapCode Of Ethics
Partner sites: Hindustan TimesMintHT TechShineHT TeluguHT BanglaHT TamilHT MarathiHT Auto HealthshotsHT SmartcastFAB Play