shibu soren Last Rites Live
Shibu Soren Funeral Live Updates: शिबू सोरेन के अंतिम दर्शन के बाद अंतिम यात्रा नेमरा गांव के लिए प्रस्थान कर चुकी है। आज सुबह आमजन के साथ कई राजनीतिक दिग्गजों ने भी गुरुजी को अपनी श्रद्धांजलि अर्पित की। आज दोपहर 2-3 बजे के आसपास शिबू सोरेन का अंतिम संस्कार का संभावित कार्यक्रम है। नेताओं की ओर से मंत्री सुदिव्य कुमार,लोकसभा सांसद पप्पू यादव,राज्यसभा सांसद संजय सिंह,पूर्व मुख्यमंत्री झारखंड चम्पाई सोरेन और एवं पूर्व सांसद फुरकान अंसारी पहुंचे। कांग्रेस सांसद राहुल गांधी और मल्लिकार्जुन खरगे भी शिबू सोरेन के अंतिम संस्कार में शामिल होंगे।
Shibu Soren Funeral Live Updates:अपने गुरुजी का अंतिम दर्शन पाने सड़कों पर उमड़ पड़ी भीड़
रांची के ओरमांझी में दिशोम गुरु शिबू सोरेन को श्रद्धांजलि देने के लिए मंगलवार को लाल बहादुर शास्त्री चौक दड़दाग ओरमांझी मैं जन सैलाब उमर पड़ा। पूर्व सांसद रामटहल चौधरी के नेतृत्व में झामुमो,कांग्रेस,भाजपा,झारखंड विकास जंतत्रिक मोर्चा,आजसू सहित अन्य राजनीतिक पार्टी के नेता सामाजिक कार्यकर्ता और आम जनों ने श्रद्धांजलि अर्पित की। इस दौरान शिबू सोरेन अमर रहे दिशोम गुरु अमर रहे के गगनचुंगी नारे लोग लग रहे थे। शिबू सोरेन का शव जिस वाहन में था, उसपर मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन बैठे हुए थे। इनके पीछे और आगे पुलिस प्रशासन और राजनीतिक पार्टी के लोगों की गाड़ी थी।
Shibu Soren Funeral Live Updates: लोकसभा में सांसदों ने दी शिबू सोरेन को सामूहिक श्रद्धांजलि
लोकसभा में आज सदन की कार्यवाही शुरू होने से पहले शिबू सोरेन को स्पीकर ओम बिरला समेत सभी सांसदों ने सामूहिक श्रद्धांजलि अर्पित की। ओम बिरला ने कहा कि झारखंड के दुमका निर्वाचन क्षेत्र से आठ बार लोक सभा के लिए निर्वाचित हुए,पूर्व केन्द्रीय मंत्री एवं झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री शिबू सोरेन जी को सामाजिक न्याय एवं जनजातीय कल्याण के लिए सदैव याद किया जाएगा।
Shibu Soren Funeral Live Updates:शिबू सोरेन के अंतिम संस्कार में पैदल ही चल पड़े लोग
शिबू सोरेन के अंतिम संस्कार के लिए झारखंड की जनता पैदल ही नेमरा गांव निकल गई है। लगभग 8 किलोमीटर लोग पैदल ही जा रहे हैं। इसके अलावा जीईएल चर्च ऑफिस में दिशुम गुरु को बिशप सीमांत तिर्की और अन्य चर्च के पदाधिकारियों ने बी श्रद्धांजलि दी है।
Shibu Soren Funeral Live Updates: लालू के परिवार से तेजस्वी यादव होंगे शामिल
शिबू सोरेन के निधन से बिहार की राजनीति में भी शोक की लहर है। राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव के परिवार से उनके सुपुत्र तेजस्वी यादव शिबू सोरेन के अंतिम संस्कार में शामिल होंगे। लालू यादव ने कहा कि शिबू सोरेन तो हमारे मित्रों के मित्र रहे हैं। उनकी सारी पुरानी बातें याद आती हैं।
Shibu Soren Funeral Live Updates: शिबू सोरेन के अंतिम संस्कार में पहुंचेंगे राहुल गांधी और मल्लिकार्जुन खड़गे
लोकसभा नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी झारखंड के दिशोम गुरु शिबू सोरेन के अंतिम संस्कार में शामिल होंगे। उनके साथ कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे भी होंगे। तय कार्यक्रम के अनुसार,हेलीकॉप्टर से गोला में लैंडिंग होगी। उसके बाद वह शिबू सोरेन के दाह संस्कार में शामिल होने के लिए निकलेंगे। कांग्रेस नेताओं का सुबह से ही जुटान जारी है।
Shibu Soren Funeral Live Updates: दिशोम गुरु की अंतिम यात्रा पर झारखंड की आंखें नम
शिबू सोरेन के देहांत पर आज पूरा झारखंड दुखी है। रांची से नेमरा तक पूरे रास्ते पर अंतिम जोहार,विनम्र श्रद्धांजलि, झारखंड राज्य निर्माता दिशोम गुरु शिबू सोरेन के होडिंग लगाए गए हैं। मार्ग में सुरक्षा के इंतजाम हैं,जगह जगह पुलिस के जवान ड्यूटी पर तैनात हैं। सुबह से ही वाहनों का काफिला नेमरा गांव पहुंचने लगा है। हर कोई अपने प्रिय नेता के अंतिम दर्शन को आतुर था। भीड़ इतनी थी कि कई बार आवास के बाहर पुलिस को बेरिकेडिंग संभालने में मशक्कत करनी पड़ी। सुबह 10:40 बजे – सरकारी आवास से अंतिम यात्रा रवाना हुई जो बाद में विधानसभा परिसर पहुंची। राजकीय सम्मान के साथ गुरुजी की पार्थिव देह को एंबुलेंस से झारखंड विधानसभा ले जाया गया। सड़क किनारे आम लोगों ने पुष्पवर्षा कर विदाई दी। इस दृश्य ने हर किसी की आंखें भर दीं।
Shibu Soren Funeral Live Updates: नेमरा के लिए रवाना हुई दिशोम गुरु शिबू सोरेन की अंतिम यात्रा
दिशोम गुरु शिबू सोरेन का पार्थिव शरीर झारखंड विधानसभा परिसर से नेमरा के लिए रवाना हो गया है। संभावित कार्यक्रम के अनुसार,उनका अंतिम संस्कार दोपहर 2 बजे से 3 बजे के बी होना तय हुआ है। पिता के पार्थिव शरीर के साथ बेटे हेमंत सोरेन एंबुलेंस में सवार हैं। उन्होंने लोगों का बीच में अभिवादन स्वीकार किया और बाकी नेतागण ने उन्हें विधानसभा परिसर में श्रद्धांजलि दी।
Shibu Soren Funeral Live Updates:विधानसभा परिसर में नहीं उतारा शिबू सोरेन का पार्थिव शरीर
शिबू सोरेन का पार्थिव शरीर झारखंड विधानसभा परिसर में नहीं उतारा जा सका। एंबुलेंस में ही गार्ड ऑफ ऑनर दिया गया। स्पीकर,केंद्रीय मंत्री,झारखंड के मंत्री,सांसद विधायक और नेताओं ने एक-एक कर शिबू सोरेन को श्रद्धांजलि दी।
Shibu Soren Funeral Live Updates: शिबू सोरेन के अंतिम दर्शन में पहुंचे ये दिग्गज
Shibu Soren Funeral Live: शिबू सोरेन को मिले भारत रत्न;मंत्री इरफान अंसारी
झारखंड के मंत्री इरफान अंसारी ने राष्ट्रपति से विशेष मांग करते हुए शिबू सोरेन को भारत रत्न देने की मांग की है। उन्होंने मीडिया से बातचीत के दौरान कहा कि मैं राष्ट्रपति से मांग करता हूं कि गुरुजी को ‘भारत रत्न’ से सम्मानित किया जाए। वह इसके सही मायने में हकदार हैं। वह एक क्रांतिकारी थे। वह गरीबों की आवाज थे। इसलिए,भारत सरकार को तुरंत यह घोषणा करनी चाहिए।
Shibu Soren Funeral Live:अपने गुरु के अंतिम दर्शन करने पहुंचे लोग
#WATCH | Jharkhand: People pay last respects to former Jharkhand CM and founding patron of JMM, Shibu Soren, at his residence in Ranchi.
He passed away at Sir Ganga Ram Hospital in Delhi on 4th August, after a prolonged illness. His last rites will be performed later today at… pic.twitter.com/SreKeasZqN
झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री और झारखंड मुक्ति मोर्चा (JMM) के संस्थापक संरक्षक शिबू सोरेन को रांची स्थित उनके आवास पर लोग श्रद्धांजलि देने पहुंचने लगे हैं। उनका 4 अगस्त को दिल्ली के सर गंगा राम अस्पताल में लंबी बीमारी के बाद निधन हो गया था। उनका अंतिम संस्कार आज बाद में उनके पैतृक गांव नीमरा में किया जाएगा।
Shibu Soren Funeral ive: अंतिम दर्शन के लिए पहुंचने लगे ये दिग्गज
झारखंड के पूर्व सीएम शिबू सोरेन के अंतिम दर्शन के लिए राजनीतिक जगत से भी लोग पहुंचने लगे हैं। लोकसभा सांसद पप्पू यादव, आम आदमी पार्टी के नेता और सांसद संजय सिंह,तृणमूल कांग्रेस के सांसद डेरेक ओ ब्रायन दिल्ली से रांची एयरपोर्ट आ गए हैं। इन नेताओं के साथ तृणमूल कांग्रेस की सांसद शताब्दी राय भी शामिल हैं।
Shibu Soren Live: शिबू सोरेन के अंतिम दर्शन करने पहुंचे लोग
शिबू सोरेन के अंतिम दर्शन के लिए लोगों का तांता लगना शुरू हो गया है। सुबह से सामान्य लोग भी गुरुजी के आवास में उनके अंतिम दर्शन के लिए अंदर जा रहे हैं। फिलहाल मुख्यमंत्री अपने सीएम आवास गए हुए हैं,उनके वहां से आते ही करीब 10 से 15 मिनट में गुरुजी के पार्थिव शरीर को विधानसभा ले जाया जाएगा।
Shibu Soren Latest News: पिता के लिए बेटे हेमंत सोरेन की भावुक पोस्ट
झारखंड के सीएम हेमंत सोरेन ने आज पिता शिबू सोरेन के जाने पर फिर एक भावुक और लंबी पोस्ट शेयर की है। उन्होंने अपने एक्स हैंडल से लिखा कि मैं अपने जीवन के सबसे कठिन दिनों से गुजर रहा हूं। मेरे सिर से सिर्फ पिता का साया नहीं गया,झारखंड की आत्मा का स्तंभ चला गया। मैं उन्हें सिर्फ ‘बाबा’ नहीं कहता था वे मेरे पथप्रदर्शक थे,मेरे विचारों की जड़ें थे और उस जंगल जैसी छाया थे,जिसने हजारों-लाखों झारखंडियों को धूप और अन्याय से बचाया। बेटे हेमंत ने आगे कहा कि मेरे बाबा की शुरुआत बहुत साधारण थी। नेमरा गांव के उस छोटे से घर में जन्मे,जहां गरीबी थी,भूख थी पर हिम्मत थी। बचपन में ही उन्होंने अपने पिता को खो दिया जमींदारी के शोषण ने उन्हें एक ऐसी आग दी,जिसने उन्हें पूरी जिंदगी संघर्षशील बना दिया। मैंने उन्हें देखा है, हल चलाते हुए,लोगों के बीच बैठते हुए,सिर्फ भाषण नहीं देते थे, लोगों का दुःख जीते थे। बचपन में जब मैं उनसे पूछता था:“बाबा, आपको लोग दिशोम गुरु क्यों कहते हैं?” तो वे मुस्कुराकर कहते:“क्योंकि बेटा, मैंने सिर्फ उनका दुख समझा और उनकी लड़ाई अपनी बना ली।” वो उपाधि न किसी किताब में लिखी गई थी,न संसद ने दी। झारखंड की जनता के दिलों से निकली थी।
हेमंत सोरेन ने बताया कि ‘दिशोम’ मतलब समाज,‘गुरु’ मतलब जो रास्ता दिखाए। और सच कहूं तो बाबा ने हमें सिर्फ रास्ता नहीं दिखाया, हमें चलना सिखाया। बचपन में मैंने उन्हें सिर्फ संघर्ष करते देखा,बड़े बड़ों से टक्कर लेते देखा। मैं डरता था पर बाबा कभी नहीं डरे। वे कहते थे: “अगर अन्याय के खिलाफ खड़ा होना अपराध है,तो मैं बार-बार दोषी बनूंगा।” बाबा का संघर्ष कोई किताब नहीं समझा सकती। वो उनके पसीने में, उनकी आवाज में और उनकी चप्पल से ढकी फटी एड़ी में था। जब झारखंड राज्य बना, तो उनका सपना साकार हुआ पर उन्होंने कभी सत्ता को उपलब्धि नहीं माना। उन्होंने कहा: “ये राज्य मेरे लिए कुर्सी नहीं, यह मेरे लोगों की पहचान है।” हेमंत सोरेन ने कहा कि आज बाबा नहीं हैं,पर उनकी आवाज मेरे भीतर गूंज रही है। मैंने आपसे लड़ना सीखा बाबा, झुकना नहीं। मैंने आपसे झारखंड से प्रेम करना सीखा बिना किसी स्वार्थ के।
अब आप हमारे बीच नहीं हो, पर झारखंड की हर पगडंडी में आप हो। हर मांदर की थाप में,हर खेत की मिट्टी में,हर गरीब की आंखों में आप झांकते हो। आपने जो सपना देखा अब वो मेरा वादा है। मैं झारखंड को झुकने नहीं दूंगा,आपके नाम को मिटने नहीं दूंगा। आपका संघर्ष अधूरा नहीं रहेगा। बाबा, अब आप आराम कीजिए।आपने अपना धर्म निभा दिया। अब हमें चलना है आपके नक्शे-कदम पर। झारखंड आपका कर्जदार रहेगा। मैं आपका बेटा,आपका वचन निभाऊंगा।
मेरे लिए पिता तुल्य रहे दिशोम गुरू: रघुबर दास
झारखंड आंदोलन के अगुआ, दिशोम गुरु शिबू सोरेन के निधन से मर्माहत हूं। उनका जाना मेरे लिए व्यक्तिगत क्षति है। वह मेरे पिता तुल्य रहे हैं। उनसे सदैव मुझे पुत्र के समान ही स्नेह मिला। गुरुजी के मुख्यमंत्री बनने पर मुझे उपमुख्यमंत्री के पद पर काम करने का सौभाग्य मिला। मरांग बुरु पुण्यात्मा को अपने श्रीचरणों में स्थान दें। मेरे जैसे उनके लाखों प्रशंसकों, उनके समर्थकों, उनके परिजनों को यह पीड़ा सहने की शक्ति प्रदान करें। उनके निधन से एक युग का अंत हो गया।
पैतृक गांव नेमरा की हर आंख नम
दिशोम गुरु शिबू सोरेन का गोला प्रखंड स्थित पैतृक गांव नेमरा। यहां सुबह से ही अधिकारियों और नेताओं की गहमी-गहमी, लेकिन चेहरों पर सन्नाटा। आम तौर पर चहल-पहल और उत्साह से लबरेज नेमरा में हर आंख नम हैं, क्योंकि उनका महानायक अलविदा हो चुका है। गांव में प्रवेश करने से पहले ही लोग जगह-जगह टोली बनाकर बैठे हैं। सबकी जुबान पर बस एक ही चर्चा थी, उनके गांव का योद्धा अब हमेशा के लिए शांत हो गया।
झारखंड में 3 दिन राजकीय शोक
शिबू सोरेन के निधन के बाद राज्य सरकार ने झारखंड में तीन दिवसीय राजकीय शोक की घोषणा की है। यह शोक अवधि 4 अगस्त से 6 अगस्त तक लागू रहेगी। इस अवधि में राज्य के सभी सरकारी भवनों पर राष्ट्रीय ध्वज आधे झुके रहेंगे और किसी भी प्रकार के राजकीय समारोह का आयोजन नहीं किया जाएगा।
दोपहर 3 बजे होगा अंतिम संस्कार
दिशोम गुरु शिबू सोरेन का पार्थिव शरीर उनके मोरहाबादी स्थित सरकारी आवास पर अंतिम दर्शन को रखा गया है। मंगलवार की सुबह नौ बजे पार्थिव शरीर अंतिम दर्शन के लिए विधानसभा में रखा जाएगा। इसके बाद रामगढ़ के गोला स्थित नेमरा गांव के लिए अंतिम यात्रा निकलेगी। वहां दिन के तीन बजे राजकीय सम्मान के साथ अंतिम संस्कार किया जाएगा।
आरएसएसविज्ञापन र॓टहमार॓ साथ काम करेंहमारे बारे मेंसंपर्क करेंगोपनीयतासाइट जानकारी
Advertise with usAbout usCareers Privacy Contact usSitemapCode Of Ethics
Hindustan TimesMintHT TechShineHT TeluguHT BanglaHT TamilHT MarathiHT AutoHealthshotsHT SmartcastFAB Play