SIR के पीछे की सोच क्या है ये सभी को समझने की जरूरत है- चिराग पासवान – Jansatta

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बुधवार से दो देशों यूनाइटेड किंगडम और मालदीव की यात्रा पर रवाना हो चुके हैं। इसमें रणनीतिक साझेदारी और क्षेत्रीय सहयोग को मजबूत करने पर फोकस किया जाएगा। पीएम मोदी 23-24 जुलाई को ब्रिटेन के प्रधानमंत्री कीर स्टारमर के निमंत्रण पर ब्रिटेन की यात्रा पर जा रहे हैं, जो उनकी ब्रिटेन की चौथी यात्रा है। इस यात्रा के दौरान व्यापार, रक्षा, स्वास्थ्य और शिक्षा जैसे विषयों पर चर्चा होने की संभावना है। विदेश मंत्रालय के अनुसार, इस वार्ता में आपसी हित के क्षेत्रीय और वैश्विक घटनाक्रमों पर भी चर्चा होगी। इस यात्रा के दौरान प्रधानमंत्री मोदी के किंग चार्ल्स थर्ड से भी मिलने की संभावना है। पिछले कुछ समय से बातचीत चल रही भारत-ब्रिटेन मुक्त व्यापार समझौते पर भी चर्चा होने की उम्मीद है।
धनखड़ के इस्तीफे के बाद कौन चलाएगा राज्यसभा?
उपराष्ट्रपति के नाम पर अटकलें: स्वास्थ्य कारणों का हवाला देते हुए उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ के इस्तीफे के कारण देश का दूसरा सबसे बड़ा पद खाली हो गया। संविधान के अनुसार, इस पद के लिए चुनाव ‘जितनी जल्दी हो सके’ होना चाहिए। हालांकि अभी तक चुनाव की आधिकारिक घोषणा नहीं हुई है, लेकिन धनखड़ के संभावित उत्तराधिकारी के लिए कई नाम सामने आने लगे हैं। इसमें बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार, दिल्ली के उपराज्यपाल विनय कुमार सक्सेना और जम्मू-कश्मीर के उपराज्यपाल मनोज सिन्हा का नाम भी शामिल है।
देश और दुनिया से जुड़ी तमाम बड़ी अपडेट्स के लिए जुड़े रहिये जनसत्ता डॉट कॉम के साथ…
“10 वर्षों में असम में हिंदू अल्पसंख्यक बन जाएंगे” वाले अपने कथित बयान पर असम के मुख्यमंत्री हिमंत बिस्वा सरमा ने कहा, “यह मेरा विचार नहीं है। यह जनगणना का परिणाम है। आज, 2011 की जनगणना के अनुसार, असम में 34% आबादी अल्पसंख्यक है। इसलिए, यदि आप 3% स्वदेशी असमिया मुसलमानों को हटा दें, तो 31% मुसलमान असम में प्रवास कर गए हैं। इसलिए, यदि आप 2021, 2031 और 2041 के आधार पर अनुमान लगाते हैं, तो आप लगभग 50-50 की स्थिति पर आते हैं। इसलिए, यह मेरा विचार नहीं है। मैं केवल सांख्यिकीय जनगणना रिपोर्ट बता रहा हूं।”
केंद्रीय मंत्री चिराग पासवान ने कहा, “SIR एक ऐसा विषय है जिसका राजनीतिकरण ज्यादा किया जा रहा है और एक गलत धारणा बनाई जा रही है। SIR के पीछे की सोच क्या है ये सभी को समझने की जरूरत है… महाराष्ट्र और दिल्ली चुनाव के बाद इन्होंने(विपक्ष) वोटर लिस्ट में हो रही धांधली को लेकर अपनी शिकायत चुनाव आयोग को दी है। अगर आपको संदेह है कि वोटर लिस्ट में धांधली हो रही है तो ये SIR के माध्यम से ही ठीक होगा।”
एसीपी नवी मुंबई आदिनाथ बुधवंत ने बताया, “एक महिला ने कल शिकायत दी कि उनके पति 2 दिन से गायब हैं। जानकारी मिली कि उनके पड़ोसी ने हत्या की थी। शव को बोरे में डाला था। पुलिस ने शव बरामद करके आरोपी को गिरफ़्तार कर लिया है। आरोपी ने एकतरफा प्यार के कारण हत्या की है।”
बिहार में 52 लाख मतदाताओं के नाम वोटर लिस्ट से हटने पर RJD नेता तेजस्वी यादव ने कहा, “कल चुनाव आयोग के प्रेस नोट में हमने देखा है कि 52 लाख के करीब लोग अनुपस्थित पाए गए हैं। हम इस पूरी प्रक्रिया पर सवाल उठा रहे हैं। BLO खुद ही दस्तखत कर खुद ही अपलोड कर रहे हैं तो पारदर्शिता का पालन कहीं नहीं किया गया। ये केवल आंकड़ा बताने की औपचारिकता पूरी की जा रही है। बहुत लोगों के पास कागज नहीं है… लोगों के मन में डर है कि नाम कटने से सरकारी स्कीम का लाभ नहीं ले पाएंगे… पहले वोटर सरकार को चुनते थे अब सरकार वोटर को चुन रही है।”
Prashant Kishor Bihar Elections: जन सुराज पार्टी के संस्थापक प्रशांत किशोर ने बुधवार को मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को चेतावनी दी है। चुनावी रणनीतिकार से राजनेता बने प्रशांत किशोर ने कहा है कि एक लाख लोगों को लाकर नीतीश कुमार को उनके घर में घेर लेंगे और वह अपने घर से निकल नहीं पाएंगे।

https://www.jansatta.com/rajya/jan-suraaj-founder-prashant-kishor-warned-bihar-cm-nitish-kumar-will-surround-in-home/4059844/?ref=hometopblock_hp

Akhilesh Yadav Mosque Meeting: समाजवादी पार्टी प्रमुख अखिलेश यादव के संसद भवन के पास एक मस्जिद के हालिया दौरे को लेकर राजनीतिक बवाल मच गया है। भाजपा नेताओं ने पार्टी पर एक धार्मिक स्थल के अंदर राजनीतिक बैठक आयोजित करने का आरोप लगाया है। साथ ही कहा कि सपा सांसद डिंपल यादव ने इस दौरे के दौरान सही कपड़े नहीं पहने थे, जैसा की मस्जिद के अंदर पहने जाते हैं। विवाद तब और बढ़ गया जब इस दौरे की तस्वीरें सामने आईं, जिनमें डिंपल यादव समेत सपा नेता मस्जिद के अंदर बैठे दिखाई दे रहे थे।

https://www.jansatta.com/rajya/mosque-meeting-bjp-muslim-leader-targets-akhilesh-yadav-questions-wife-dimple-outfit/4059993/?ref=hometopblock_hp
शिवसेना सांसद नरेश म्हस्के ने कहा, “विपक्ष सिर्फ सुर्खियों में रहना चाहता है, इसलिए ऐसा व्यवहार कर रहा है। वो सिर्फ संसद में हंगामा कर रहा है। हमारी सरकार ऑपरेशन सिंदूर पर चर्चा के लिए तैयार है, लेकिन विपक्ष सहयोग नहीं कर रहा है।”
एक पड़ोसी ने बताया, “घर में ज़्यादा लोग नहीं दिखे। हमें बस कुछ छोटे देशों के झंडे वाली कारें दिखाई दीं। हमें लगता था कि यहां कोई राजनयिक रह रहा है। हमें पता ही नहीं था कि कोई (फर्जी) दूतावास है। कौन सोचेगा कि कोई दूतावास है। सभी दूतावास तो दिल्ली में ही हैं।”
लोकसभा और राज्यसभा के बार-बार स्थगन पर AAP सांसद संजय सिंह ने कहा, “जब सरकार ज़रूरी मुद्दों पर चर्चा ही नहीं होने देगी, तो सदन कैसे चलेगा? उन्होंने SIR के ज़रिए बिहार में 52 लाख वोट काट दिए हैं। अगर SIR नहीं रुका, तो बिहार चुनाव का क्या मतलब? चुनाव आयोग चुनाव होने से पहले ही भाजपा को जीत का प्रमाणपत्र दे देगा।”
यूपी एसटीएफ की नोएडा यूनिट ने गाजियाबाद में चल रहे एक अवैध दूतावास का भंडाफोड़ किया और हर्षवर्धन जैन को गिरफ्तार किया, जो कविनगर में किराए का मकान लेकर अवैध वेस्ट आर्कटिक दूतावास चला रहा था।
केंद्रीय मंत्री एसपी सिंह बघेल ने कहा, “अगर विपक्ष सदन चलने दे तो प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में ऑपरेशन सिंदूर में सशस्त्र बलों को मिली सफलता पर चर्चा होगी और इससे उन्हें (विपक्ष को) असुविधा होगी।”
कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने पोस्ट कर लिखा, ‘हिंदुस्तान में इलेक्शन चोरी किए जा रहे हैं, ये सच्चाई है! महाराष्ट्र में कैसे मैच फिक्सिंग हुई, हमने सबको दिखाया। कर्नाटक की एक लोकसभा सीट की जांच की – वहां बड़े पैमाने पर वोट चोरी मिली, जल्द जनता के सामने लाएंगे। बिहार में SIR के नाम पर SC, ST, OBC और अल्पसंख्यक भाइयों-बहनों के वोट चुराए जा रहे हैं। हम चुप नहीं बैठेंगे। INDIA गठबंधन जन अधिकार की लड़ाई संसद से सड़क तक लड़ेगा।’
जगदीप धनखड़ के उपाध्यक्ष पद से इस्तीफ़ा देने पर कांग्रेस सांसद अभिषेक मनु सिंघवी ने कहा, “इसमें कोई शक नहीं कि उनके पत्र में इस्तीफ़े का जो कारण दिया गया है, वह सही नहीं हो सकता। यह दिखाता है कि इस सरकार में जब आप अपनी सीमा से बाहर कदम रखते हैं तो क्या होता है। दरअसल, उनसे इस्तीफ़ा देने के लिए कहा गया था।”
बिहार SIR पर कांग्रेस नेता पवन खेड़ा ने कहा, “हम लगातार संसद में इस पर चर्चा की मांग कर रहे हैं, लेकिन वह मांग स्वीकार नहीं की जा रही है। हम चुनाव आयोग से सवाल पूछते हैं, लेकिन भाजपा जवाब देती है। यह एक अनोखी परंपरा है जो अब शुरू हुई है।”
Madhya Pradesh CM Mohan Yadav ने पोस्ट कर लिखा, “शिक्षा कागज की डिग्री नहीं, अपितु उसका उपयोग जीवन में हो, भविष्य की चुनौतियों से लड़ने में समर्थ हो। आज माननीय राज्यपाल श्री मंगुभाई पटेल जी की गरिमामयी उपस्थिति में भोपाल में आयोजित ‘विकसित मध्यप्रदेशअंतर्गत रोजगार आधारित शिक्षा : रुझान एवं नए अवसर’ विषयक एक दिवसीय राष्ट्रीय कार्यशाला का शुभारंभ कर विचार साझा किए। प्रदेश में शिक्षा के क्षेत्र में नवाचार किए जाएंगे। दुग्ध उत्पादन में मध्यप्रदेश को नंबर वन बनाने का संकल्प है, इसके लिए सभी विश्वविद्यालयों में वेटनरी कोर्स शुरू करेंगे।”

अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रंप के भारत-पाकिस्तान के बीच युद्ध विराम कराने के दावों पर लोकसभा में कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने कहा, “आप कह रहे हैं कि ऑपरेशन सिंदूर जारी है और एक तरफ आप कहते हैं कि हम विजयी हुए हैं। एक तरफ डोनाल्ड ट्रंप ने 25 बार कहा कि उन्होंने ऑपरेशन सिंदूर रोक दिया। ‘कुछ न कुछ तो दाल में काला है ना’… किसी देश ने हमारी विदेश नीति का समर्थन नहीं किया…”
अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रंप के भारत और पाकिस्तान के बीच युद्ध विराम कराने के दावों पर लोकसभा में विपक्ष के नेता और कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने कहा, “प्रधानमंत्री कैसे बयान दे सकते हैं? क्या वह कहेंगे कि युद्ध विराम ट्रंप ने कराया? नहीं, वह ऐसा नहीं कहेंगे। यह हकीकत है कि ट्रंप ने युद्ध विराम कराया है। यह सिर्फ युद्ध विराम की बात नहीं है, हम रक्षा उद्योग, ऑपरेशन सिंदूर पर चर्चा करना चाहते हैं। प्रधानमंत्री एक भी बयान नहीं दे पा रहे हैं। डोनाल्ड ट्रंप 25 बार कह चुके हैं कि उन्होंने युद्ध विराम कराया। ट्रंप ऐसा करने वाले कौन होते हैं? यह उनका काम नहीं है, लेकिन प्रधानमंत्री ने एक बार भी जवाब नहीं दिया। यह सच्चाई है, आप इससे भाग नहीं सकते।”
बिहार SIR के खिलाफ संसद में विपक्ष के विरोध पर भाजपा सांसद हेमा मालिनी ने कहा, “वे संसद को चलने नहीं दे रहे हैं। इसके बजाय, उन्हें इस मामले पर चर्चा करनी चाहिए। सरकार किसी भी मामले पर चर्चा के लिए तैयार है।”
बिहार विधानसभा के मानसून सत्र में RJD विधायक भाई वीरेंद्र ने कहा, “मैंने जो भी कहा है, मैं उस पर कायम हूं। मैंने कहा है कि सदन किसी की जागीर नहीं है। मैंने जो कहा उसमें क्या ग़लत था? ये संसदीय भाषा है। इसके बाद मंत्री गाली-गलौज करने लगे। मैं किस बात की माफ़ी मांगू? मैंने क्या ग़लत किया है?… क्या विजय सिन्हा हमारे नेता हैं? क्या वो हमारे मालिक हैं? वो मेरे सामने पैदा हुए हैं।”

अखिलेश यादव द्वारा कथित तौर पर मस्जिद के अंदर बैठक करने पर समाजवादी पार्टी के सांसद जिया उर रहमान बर्क ने कहा, “कोई बैठक नहीं हुई? क्या हमारे पास संसद या सांसदों के आवास में बैठक करने के लिए जगह नहीं है? वह मस्जिद में बैठक क्यों करेंगे? यह अनावश्यक रूप से मुद्दा बना रहा है…”
समाजवादी पार्टी सांसद डिंपल यादव ने कहा, “संसद में अब तक एसआईआर मुद्दे, खुफिया विफलता और पहलगाम आतंकी हमले पर चर्चा शुरू हो जानी चाहिए थी। सरकार इससे बचना चाहती है।”
कांग्रेस सांसद प्रणति शिंदे कहते हैं, “उपराष्ट्रपति का इस्तीफ़ा बेहद संदिग्ध लग रहा है, ऐसा पहली बार हुआ है, उन्हें विदाई भाषण देने का भी मौका नहीं मिला। बहुत ज़्यादा दबाव में विपक्ष का महाभियोग पत्र लाया गया, जिससे सत्ता पक्ष का अपमान हुआ। यह शर्मनाक है, आगे और भी बहुत कुछ सामने आएगा।”
उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ के इस्तीफे पर कांग्रेस सांसद जेबी माथेर ने कहा, “उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ सम्मान, गरिमा और शालीनता के मामले में इससे कहीं अधिक के हकदार थे। प्रधानमंत्री के ट्वीट में आभार या धन्यवाद का एक भी शब्द नहीं था।”
बिहार में मतदाता सूची के विशेष पुनरीक्षण पर चर्चा की मांग को लेकर विपक्ष द्वारा कार्यवाही बाधित करने के बाद राज्यसभा दोपहर 12 बजे तक स्थगित।

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप द्वारा भारत और पाकिस्तान के बीच युद्धविराम लाने के अपने दावों को दोहराने पर, टीएमसी सांसद महुआ मोइत्रा ने कहा, ‘पहलगाम में 26 लोगों की जान चली गई और हमले में शामिल चार आतंकवादी अभी तक पकड़े नहीं गए हैं। हमने कार्रवाई की और तीसरे देश के राष्ट्रपति ट्रंप ने युद्धविराम की घोषणा की। लेकिन हमारी सरकार इस पर चुप रही। प्रधानमंत्री मोदी दूसरे देशों में हो रहे युद्धों को रोकने की कोशिश करते रहे, लेकिन हमारे देश में क्या हुआ? हम इस पर जल्द से जल्द बहस चाहते हैं और SIR के मुद्दे पर भी तत्काल बहस चाहते हैं।’
वरिष्ठ वकील कपिल सिब्बल ने इलाहाबाद उच्च न्यायालय के न्यायाधीश यशवंत वर्मा की ओर से सर्वोच्च न्यायालय में एक याचिका का उल्लेख किया जिसमें इस मामले की तत्काल सुनवाई की मांग की गई है। सिब्बल ने कहा, “यह उनके निष्कासन के संबंध में है। हम इसे जल्द से जल्द सूचीबद्ध करने का अनुरोध कर रहे हैं।” भारत के मुख्य न्यायाधीश बीआर गवई ने कहा कि न्यायालय इस मामले की सुनवाई के लिए एक पीठ नियुक्त करने पर विचार करेगा। मुख्य न्यायाधीश ने स्पष्ट किया कि यह मामला उनके समक्ष सूचीबद्ध नहीं हो सकता क्योंकि वे न्यायमूर्ति वर्मा विवाद पर चर्चा का हिस्सा थे।
हाईकोर्ट के जज यशवंत वर्मा ने इंटरनल कमेटी की रिपोर्ट को अमान्य ठहराने की अपनी याचिका पर सुप्रीम कोर्ट में तत्काल सुनवाई की मांग की।
भारत और पाकिस्तान के बीच युद्ध विराम कराने के अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रंप के दावे पर लोकसभा में विपक्ष के नेता और कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने कहा, “वह इसे इतनी बार क्यों कह रहे हैं?”
कांग्रेस सांसद प्रियंका गांधी वाड्रा समेत विपक्षी दलों के नेताओं ने बिहार में चुनाव आयोग की ‘SIR’ के मुद्दे पर संसद परिसर में विरोध प्रदर्शन किया।
संसद मार्ग स्थित एक मस्जिद के अंदर कथित तौर पर हुई अपनी बैठक पर समाजवादी पार्टी के सांसद अखिलेश यादव ने कहा, “आस्था जोड़ती है। हालांकि, भाजपा चाहती है कि लोग एकजुट न होकर बंटे रहें। हमारी सभी धर्मों में आस्था है। भाजपा का हथियार धर्म है।”

source.freeslots dinogame telegram营销

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Toofani-News