Today Breaking News: महाराष्ट्र के बारामती में ट्रेनिंग एयरक्राफ्ट की उतारते समय लैंडिंग गियर में दिक्कत आई. लैंडिंग के समय गियर बाहर निकल गया, जिससे एयरक्राफ्ट को मुश्किलों से लैंड कराया जा सकता. हालांकि, राहत की बात यह है कि पायलट सुरक्षित हैं. घटना की जांच के लिए डीजीसीए ने कार्रवाई शुरू की है. यह हादसा रेडबर्ड फ्लाइट ट्रेनिंग एकेडमी के विमान से जुड़ा है.
Kulgam Operation: जम्मू-कश्मीर के कुलगाम में आतंकवादियों के खिलाफ ऑपरेशन दो जवान शहीद हो गए हैं, जबकि इस ऑपरेशन के दौरान 4 जवानों के घायल होने की खबर है. अखल के जंगलों में आतंकवाद विरोधी अभियान का आज 9वां दिन है. पिछले 20 सालों में कश्मीर में यह सबसे लंबा आतंकवाद विरोधी अभियान है. इस ऑपरेशन में बीती रात को हुई ताजा गोलीबारी में सेना के 2 जवान शहीद हो गए हैं. वहीं, 4 जवान घायल अवस्था में अस्पताल में भर्ती कराए गए हैं. पिछले हफ्ते शुक्रवार 1 अगस्त को शुरू हुई इस ऑपरेशन में अब तक 3 आतंकियों को मार गिराया गया है. वहीं, 15 अगस्त से पहले दिल्ली को दहलाने की साजिश नाकाम कर दी गई है.