UP News LIVE : हरदोई में काटी पत्नी की गर्दन, अंबेडकरनगर में प्रेमिका के घर मारा गया प्रेमी – News18 Hindi

चित्रकूट में बुलेट सवार को बचाने के चक्कर में वाहन ने टेंपो को टक्कर मार दी. हादसे में टेंपो सवार एक व्यक्ति की मौत हो गई और 10 लोग घायल हुए हैं. घायलों में 5 बच्चे भी शामिल. कई की हालत गंभीर. सभी घायलों को इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है. मृतकों की संख्या का बढ़ सकती है. घटना रैपुरा थाना क्षेत्र के लालपुर आश्रम के पास की है.
गाजियाबाद के साहिबाबाद सब्जी मंडी में हुई फायरिंग. फायरिंग करने वाले शख्स की पहचान हरीश चौधरी के रूप में हुई है. जो कि लोनी के चिरौड़ी गांव का रहने वाला बताया जा रहा है. कई राजनीतिक व्यक्तियों के साथ सोशल मीडिया पर फोटो हुए वायरल.
आंबेडकर विद्यालयों में फर्जी शिक्षकों की नियुक्ति का मामला. 42 शिक्षकों को वेतन रिकवरी की नोटिस जारी. कई करोड़ रुपये की होगी रिकवरी.
समाज कल्याण विभाग ने शहर कोतवाली में दर्ज कराया मुकदमा. आंबेडकर विद्यालयों में मची अफरा तफरी. फर्जी दस्तावेज पर नौकरी कर रहे शिक्षकों पर मुकदमा दर्ज. 20 विद्यालय के प्रबंधक तीन तत्कालीन जिला समाज कल्याण अधिकारी तीन प्रवेक्षक के साथ शिक्षा विभाग के तीन अधिकारियों के नाम शामिल. समाज कल्याण विभाग द्वारा अनुदानित एवं निजी प्रबंधन तंत्र द्वारा संचालित विद्यालयों का मामला. 19 विद्यालयों में 42 शिक्षकों की नियुक्ति का मामला. अपर मुख्य सचिव समाज कल्याण विभाग लखनऊ अनुभाग 2 के निर्देश पर समाज कल्याण अधिकारी रश्मि मिश्रा कोतवाली में कराया मुकदमा दर्ज.
विधानसभा में सीएम योगी आदित्यनाथ ने सपा विधायक के सवाल पर जवाब देते हुए कहा, ‘समाजवादी और लोकतंत्र नदी के 2 छोर,इनका कब से लोकतंत्र में विश्वास हो गया? संभल में इन्होंने ने क्या किया सभी ने देखा, अपनी नकारात्मकता से उस क्षेत्र के विकास को अवरुद्ध किया. गोरखपुर हो या संभल हो, या बहराइच हो. गोरखपुर में हमने अवैध अतिक्रमण हटाया,हम विकास कर रहे तो सपा को बुरा लग रहा हैं,सपा वहां राजनीति करने गई थी. माता प्रसाद जी के कंधे पर बंदूक रखकर निशाना साधा जा रहा है आपने गोरखपुर में अपने समय मे कुछ किया नही. इंसेफ्लाइटिस से सैकड़ो बच्चे उस क्षेत्र और आपके विधानसभा क्षेत्र में मरते रहे,आपने कुछ नही किया.’
आप गोरखपुर राजनीति करने गए थे,आपका विरोध व्यापारियों ने किया
समाजवादी पार्टी के विधायक अतुल प्रधान आज विधानसभा सत्र में भाग लेने से पहले अलग ही लुक में नजर आए. समाजवादी पार्टी के विधायक अतुल प्रधान PDA पाठशाला के पक्ष में होर्डिंग और विशेष कपड़े पहन कर आए हुए थे. अतुल प्रधान ने कहा कि समाजवादी पार्टी की सरकार पाठशाला चल रही है उन पर एफआईआर दर्ज की जा रही है. अतुल प्रधान ने विधानसभा को अल्प समय के लिए चलाए जाने पर भी सवाल खड़े किए हैं.
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने मानसून सत्र शुरू होने से पहले मीडिया से बातचीत की. इस दौरान उन्होंने कहा कि सत्र के दौरान जनता के सवालों पर चर्चा होगी. आगामी 25 वर्षों के विकास की चर्चा होगी.
अम्बेडकरनगर जिले में प्रेमिका से मिलने उसके घर गए प्रेमी की हत्या कर दी गई है. प्रेमी का शव प्रेमिका के घर में मिला है. प्रेमी की पीट पीट कर हत्या कर दी गई है.  प्रेमी आनंद कन्नौजिया की हत्या से हड़कंप मच गया. लम्बे समय से प्रेमी आनंद का चल रहा था प्रेम प्रसंग. सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लिया. प्रेमिका के घर वालों को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू. जहांगीरगंज थानाक्षेत्र के मगनपुर महिमापुर गांव का मामला.
बहराइच में हिन्दू देवी देवताओं के पूज्नीय चबूतरे पर अराजक तत्वों ने की तोड़फोड़. चबूतरे पर तोड़फोड़ से क्षेत्र में तनाव का माहौल पैदा हो गया है. मौके पर स्थानीय पुलिस फोर्स तैनात हो गई है. इलाके के बीजेपी विधायक सुरेश्वर सिंह ने घटनास्थल पर पहुँचकर लोगो से ली जानकारी. पुलिस मामले की जाँच में जुटी. महसी इलाके के पड़ोहिया गाँव का मामला.
यूपी विधानसभा के बाहर सपा सांसदों का विरोध प्रदर्शन. पीडीए स्कूल, बाढ़ और रोजगार को लेकर विरोध. विधायकों ने हाथ में पोस्टर लेकर नारेबाजी की.
up assembly news
विधानसभा में चलने वाले मानसून सत्र को लेकर डिप्टी सीएम केशव प्रासद मौर्य ने बड़ा बयान दिया.
#WATCH | Lucknow | UP Deputy CM KP Maurya says, “We are prepared for the legislative session. The government is prepared to answer the questions of the opposition. There will be a 24-hour discussion on making the nation and state, ‘Viksit’…The government is committed to running… pic.twitter.com/fgHb4nUiEG
— ANI (@ANI) August 10, 2025

समाजवादी पार्टी के MLC आशुतोष सिन्हा ने PDA पाठशाला का एक कंपोजिटिव मॉडल लेकर आज विधानसभा के बाहर पैदल मार्च किया. हाथ में होर्डिंग लिए आशुतोष सिन्हा ने दावा किया कि उत्तर प्रदेश में सरकार जानबूझकर पाठशालाओं को बंद कर रही है और उत्तर प्रदेश के बच्चों से शिक्षा का हक लिया जा रहा है. सरकार चाहती ही गरीब का बच्चा ना पढ़ने पाए. हम एक तरफ जहां पीडीए पाठशाला चला रहे हैं तो सरकार हम पर मुकदमा दर्ज कर रही है.
हरदोई में घरेलू कलह के चलते पति ने पत्नी की गर्दन काटकर हत्या कर दी. हत्या करने के बाद पति घर से फरार हो गया. रात को चारपाई पर सोते समय धारदार हथियार से काट दी थी गर्दन. बेहटा गोकुल थाना क्षेत्र का मामला है.
यूपी के वित्त एवं संसदीय कार्य मंत्री सुरेश खन्ना ने कहा की यूपी विकास की ओर आगे बढ़ रहा है. यूपी के विकास को लेकर विजन डॉक्यूमेंट 2047 पर 24 घंटे लगातार इस सत्र में चर्चा होगी.
संगम नगरी में तेजी से घट रहा है गंगा और नदियों का जलस्तर. बीते 24 घंटे में गंगा नदी का फाफामऊ में जलस्तर 35 सेंटीमीटर और छतनाग में 80 सेंटीमीटर हुआ कम. जबकि नैनी में यमुना नदी का जलस्तर 91 सेंटीमीटर कम हुआ है. गंगा नदी का जलस्तर लगभग डेढ़ सेंटीमीटर प्रति घंटे और यमुना नदी का जलस्तर 3.5 सेंटीमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से कम हो रहा है. सुबह 8:00 बजे गंगा नदी का फाफामऊ में जलस्तर 81.29 मीटर और छतनाग में 79.76 मीटर दर्ज किया गया. जबकि नैनी में यमुना नदी का जलस्तर सुबह 8:00 बजे 80.31 मीटर दर्ज किया गया. नदियों का जलस्तर कम होने के बाद बाढ़ का खतरा पूरी तरह से खत्म हो गया है.
हालांकि अभी भी कई इलाकों में बाढ़ का पानी भरा हुआ है,
यूपी में आज और कल बारिश का सिलसिला रहेगा शांत. आज कहीं-कहीं छिटपुट बूंदाबांदी के आसार. मंगलवार देर शाम से फिर जोर पकड़ेगी मानसूनी बारिश. 13 से 15 अगस्त के बीच पूरे प्रदेश में मध्यम से भारी बारिश के संकेत. पूर्वी यूपी से शुरू होकर पूरे प्रदेश में बनेगी भारी बारिश की स्थिति.
मेरठ में रैपिड रेल स्टेशन की लिफ्ट फंस गई. लिफ्ट में कुल 11 लोग फंस गए, जिसमें से दो लोगों की हालत बिगड़ गई. लिफ्ट का पैनिक बटन भी काम नहीं किया. ओटिस कंपनी की लिफ्ट में तकनीकी खराबी आई है.  40 मिनट के रेस्क्यू ऑपरेशन के बाद खुली लिफ्ट. मेरठ साउथ स्टेशन का मामला.
फतेहपुर में पुलिस और बदमाश के बीच मुठभेड़. 25 हजार का इनामी अपराधी मनोज रैदास गिरफ्तार. मुठभेड़ में बदमाश को लगी गोली, हुआ घायल. आरोपी से अवैध तमंचा, कारतूस और बाइक बरामद. इनामी बदमाश पर दर्ज हैं 14 आपराधिक मुकदमे. धाता थाना क्षेत्र के डेंडासाही नहर पुलिया के पास हुई मुठभेड़.
योगी सरकार का बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों में युद्धस्तर पर राहत कार्य जारी है. 12 सबसे अधिक प्रभावित जनपदों के राहत कार्यों की निगरानी के लिए 11 मंत्रियों को प्रभारी बनाया गया. प्रभारी मंत्री प्रभावित परिवारों से सीधे संवाद कर राहत और बचाव कार्यों की समीक्षा कर रहे हैं. अब तक राहत कार्य हेतु ₹76.58 करोड़ की धनराशि निर्गत. बाढ़ प्रभावित जिलों में 1517 बाढ़ चौकियां और 1222 बाढ़ शरणालय स्थापित. शरणालयों में अब तक 65,437 लोगों को ठहराया गया. प्रभावितों के लिए 1124 मेडिकल टीमें, अब तक 5,83,758 क्लोरीन टैबलेट और 2,88,860 ORS पैकेट वितरित. कुल 84,116 लोगों को सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाया गया. 67,169 बाढ़ राहत खाद्यान्न पैकेट और 7,99,734 लंच पैकेट बांटे गए. 573 क्षतिग्रस्त मकान, जिनमें से 465 को सहायता राशि वितरित. 84,700 प्रभावित पशु, जिनमें से 11,640.3 क्विंटल चारा वितरित. एनडीआरएफ की 16 टीमें और पीएसी की 49.5 टीमें राहत व बचाव कार्य में लगी हुईं.
विधानसभा सत्र के दौरान भारी सुरक्षा व्यवस्था की गई है. एटीएस कमांडोज के साथ ड्रोन कैमरों से निगरानी रखी जा रही है. 6 कंपनी पीएसी व एक कंपनी आरआरएफ की तैनाती की गई है. 1500 पुलिस कर्मी विधानसभा के आस पास रहेंगे मुस्तैद. विधानसभा मार्ग के ट्रैफिक को किया गया डायवर्ट. सत्र के दौरान विधानसभा के आस पास विरोध, प्रदर्शन पर होगी कार्यवाही. राजभवन से विधानसभा मार्ग पर आम वाहनों की आवाजाही प्रतिबंधित. प्रतिबंधित मार्गो पर एंबुलेंस, फायर, शव वाहन जा सकेंगे. यातायात संबंधित समस्या होने पर 9454405155 पर करें संपर्क.

source.freeslots dinogame telegram营销

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Toofani-News