UP Latest Breaking News Today LIVE Updates: प्रयागराज में चल रहे महाकुंभ में अब तक 27 करोड़ से ज्यादा श्रद्धालुओं ने पवित्र संगम क्षेत्र में डुबकी लगाई है। वहीं हर रोज स्नान के लिए आने वाले श्रद्धालुओं की संख्या जारी है। बीते मौनी अमावस्या के दिन हुई भगदड़ को लेकर प्रदेश की योगी सरकार ने तीन सदस्यीय न्यायिक जांच गठित कर दी है और टीम भी घटनास्थल पर पहुंच कर हादसे की जांच में जुट गई है। इस टीम को 15 फरवरी तक अपनी रिपोर्ट तैयार करके सरकार को सौंपने का आदेश दिया गया है।
महाकुंभ की वजह से देश के कई हिस्सों से प्रयागराज को जाने वाली हवाई जहाज का किराया बेतहाशा बढ़ा दिया गया था। लेकिन बीते दिनों सरकार के हस्तक्षेप के बाद एयरलाइन कंपनियों ने कीमतें कम कर दी हैं। जानकारी के अनुसार हवाई जहाज के सफर को 20 से 40 प्रतिशत तक सस्ता किया गया है।
UP News Today LIVE: महाकुम्भ में मौनी अमावस्या स्नान पर्व के दौरान हुए हादसे के बाद यूपी सरकार ने बड़ा फैसला लिया है। सरकार ने संस्कृति विभाग व संस्कृति मंत्रालय भारत सरकार की ओर से चल रहे सभी सांस्कृतिक कार्यक्रमों को रद्द कर दिया है। पांच फरवरी तक गंगा पंडाल, यमुना पंडाल व कलाग्राम में कोई सांस्कृतिक प्रस्तुति नहीं होगी। वहीं शहर से लेकर मेला क्षेत्र के विभिन्न चौराहों पर भी होने वाली प्रस्तुतियां नहीं कराई जाएंगी। यह निर्णय शासन स्तर से लिया गया है।
UP News Today LIVE: किन्नर अखाड़ा की आचार्य महामंडलेश्वर लक्ष्मी नारायण त्रिपाठी ने भी संवाददाता सम्मेलन किया जिसमें उन्होंने स्पष्ट रूप से कहा कि जो भी मेरे बोर्ड और मेरे सिस्टम में होगा, वही मुझे निकाल सकता है। त्रिपाठी ने कहा कि ममता कुलकर्णी महामंडलेश्वर हैं और बनी रहेंगी। उनके खिलाफ अब कोई आरोप नहीं है और सारे मामले रद्द किए जा चुके हैं। हमारी कानूनी टीम अजय दास के खिलाफ कानूनी कार्यवाही के लिए पहल करेगी। उन्होंने आरोप लगाते हुए कहा कि जिस व्यक्ति (ऋषि अजय दास) को हमने 2017 में मुक्त कर दिया, और वह गृहस्थ जीवन जीने लगे और 2016 के उज्जैन कुंभ में किन्नर अखाड़े का सारा पैसा उन्होंने गबन कर दिया। उन्होंने कहा कि 2019 के प्रयागराज कुंभ में किन्नर अखाड़ा का जूना अखाड़ा से अनुबंध हुआ और महंत हरि गिरि को हमने अपना गुरु बनाया। त्रिपाठी ने कहा कि हम अपने गुरु के चेले हैं… वह ऋषि अजय दास लिखते हैं, अर्चना दास से उनकी शादी हुई और कनक उनकी बेटी का नाम है। त्रिपाठी ने कहा कि पायलट बाबा के शिविर में किन्नर अखाड़ा के बारे में निर्णय करने वाले वह कौन होते हैं। उन्होंने कहा कि अगर ऋषि अजय दास संस्थापक होते तो यहां (किन्नर अखाड़ा) होते। हमारे अखाड़े के संविधान में नर, नारी सभी को अखाड़े में शामिल करने का प्रावधान है। किन्नर अखाड़े के संस्थापकों में मैं, दुर्गादास और देशभर से 22 संगठन शामिल हैं।
UP News Today LIVE: ऋषि अजय दास(जो कहते हैं कि उन्होंने किन्नर अखाड़ा की स्थापना की) ने कहा, “मैंने किन्नर अखाड़ा की स्थापना की थी… ममता कुलकर्णी जैसी महिला जिस पर देशद्रोह का आरोप है… उन्हें अचानक संन्यास देकर सीधे महामंडलेश्वर का पद दे दिया गया था, यह न्याय उचित नहीं है। इसी वजह से मुझे इनके विरुद्ध कार्रवाई करनी पड़ी… वे विदेश से अभी-अभी लौटी हैं। उन्होंने साधना की थी तो वे पहले महंत बनती और फिर वे महामंडलेश्वर बन सकती थी…”
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने अयोध्या में श्री राम जन्मभूमि मंदिर परिसर का हवाई सर्वेक्षण किया।
29 जनवरी को महाकुंभ में हुई भगदड़ की जांच के लिए न्यायिक आयोग प्रयागराज के मेला क्षेत्र पहुंच गई हैं।
समाजवादी पार्टी के सांसद अखिलेश यादव ने महाकुंभ को लेकर संसद सत्र में कहा है कि, “अगर महाकुंभ पर कितना पैसा खर्च हुआ है और सरकार कितना खर्च करेगी, इसकी जानकारी भाषण में शामिल की गई थी। यूपी सरकार कह रही है कि महाकुंभ 2 लाख करोड़ रुपये का राजस्व लाएगा। क्या महाकुंभ है” व्यवसाय करने के लिए संगठित?”
किन्नर अखाड़े के संस्थापक ऋषि अजय दास ने अभिनेत्री ममता कुलकर्णी को अखाड़े से निष्कासित कर दिया है। अजय दास ने पत्र जारी करते हुए बताया है कि देशद्रोह की आरोपी ममता कुलकर्णी को अखाड़े में शामिल करने और उनकी जानकारी के बिना उन्हें महामंडलेश्वर नियुक्त करने के लिए किन्नर अखाड़े से महामंडलेश्वर लक्ष्मीनारायण त्रिपाठी को भी निष्कासित कर दिया है।
महाकुंभ को लेकर सपा मुखिया अखिलेश यादव ने सरकार से मांग की है कि महाकुंभ में फंसे श्रद्धालुओं को भोजन, कपड़ा, दवा और रहने की सुविधा प्रदान कराई जाए।
आज सुबह 8 बजे तक 43 लाख से अधिक श्रद्धालुओं ने पवित्र संगम घाट पर स्नान किया है। यूपी सरकार के अनुसार 30 जनवरी तक 30 करोड़ से अधिक लोग स्नान कर चुके हैं।
महाकुंभ हादसे के बाद प्रयागराज पोस्टमार्टम हाउस के बाहर 24 अज्ञात मृतकों के पोस्टर चिपकाए गए हैं। हालांकि मेला प्रशासन ने बताया था कि भगदड़ में मरने वाले 30 श्रद्धालुओं में से 25 की पहचान की जा चुकी है फिर 24 अज्ञात लोगों की लिस्ट कैसे चिपकाई गई।
महाकुंभ में चल रहे मेले के दौरान एक जगह भंडारे में राख डालने वाले पुलिस इंस्पेक्टर को सस्पेंड कर दिया गया है। बीते गुरुवार को इसका वीडियो वायरल हुआ था जिसमें इंस्पेक्टर भंडारे में राख डालता नजर आया था।
महाकुंभ स्नान करने पहुंच रहे श्रद्धालु प्रयागराज के बाद राम लला के दर्शन करने अयोध्या भी पहुंच रहे हैं। जिसके वजह से अयोध्या में भी भक्तों की भारी भीड़ लगी हुई हैं।