UP Top News Today: एसआईआर का समय बढ़ा, फिर ट्रोल हुए यूट्यूबर शादाब जकाती – Hindustan

UP Top News Today 30 November 2025: चुनाव आयोग ने बड़ा फैसला लेते हुए कई राज्यों में एसआईआर का समय बढ़ा दिया है। इन राज्यों में यूपी भी शामिल है। आखिरी तारीख आगे बढ़ाए जाने से लोगों को एसआईआर करने के लिए एक और मौका मिल रहा है। एसआईआर का काम पूरा होते ही वोटर लिस्ट की अंतिम सूची जारी की जाएगी।
यूपी में कफ सिरप तस्करी करने वाले आरोपी मास्टरमाइंड को यूपी पुलिस ने कोलकाता एयरपोर्ट से गिरफ्तार कर लिया है। विदेश भागने की तैयारी में लगा मास्टरमाइंड भोला पुलिस के हत्थे चढ़ गया है। उसका बेटा भी ड्रग माफिया है। इससे पहले एसटीएफ ने शुभम जायसवाल के सहयोगी अमित सिंह टाटा को लखनऊ से गिरफ्तार किया था।
तीसरे वीडियो को लेकर यूट्यूबर शादाब जकाती एक बार फिर चर्चा में हैं। शराबी वाली वीडियो बेटी के साथ बनाने को लेकर सोशल मीडिया पर उन्हें ट्रोल किया जा रहा है। इससे पहले एक वीडियो में भी बच्ची को साथ रखा गया था। दूसरी वीडियो डॉक्टर बनकर बनाई थी, जिसे लेकर शिकायत की गई थी।
एसआईआर को लेकर राहत भरी खबर है। चुनाव आयोग ने एसआईआर की प्रक्रिया को एक सप्ताह के लिए बढ़ा दिया है। अब यह काम 16 दिसंबर तक होगा। 14 फरवरी को वोटर लिस्ट की अंतिम सूची जारी होगी।
कफ सिरप के मास्टरमाइंड को सोनभद्र पुलिस ने रविवार को कोलकाता एयरपोर्ट से गिरफ्तार किया। वह विदेश भागने की फिराक में था। मास्टरमाइंड भोला प्रसाद जायसवाल ड्रग माफिया शुभम जायसवाल का पिता है।
बीती रात तेंदुआ ने मां के गोद से मासूम को छीनकर मार डाला। मासूम का शव बरामद हो गया है। महिला बच्चे संग नंदोई भगवत राम के यहां मांगलिक कार्यक्रम लड़की के गौना में शामिल होने आई थी। रात 2 बजे हमला होने की बात कही जा रही है।
मेरठ मंडल के ही बुलंदशहर जिले में भी एक ऐसा मामला देखने को मिला है। क्षेत्र के मोहल्ला बड़ी होली और हनुमान टीला में गैर समुदाय के लोगों को मंदिर के निकट स्थित मकान बेचने का लोगों ने विरोध जाहिर किया।
गोंडा से एक सनसनीखेज मामला सामने आया है। धानेपुर थानाक्षेत्र के ग्राम पंचायत रेतवागाड़ा के सुनसान इलाके में एक महिला का अधजला शव मिला है। शव के कई हिस्से गायब थे। इसकी सूचना पुलिस को दी गई।
कफ सिरप तस्करी मामले में रविवार को यूपी पुलिस को एक और सफलता मिली है। सोनभद्र पुलिस ने शैली ट्रेडर्स के मालिक भोला जायसवाल को कोलकाता एयरपोर्ट से गिरफ्तार कर लिया है। वह थाईलैंड भागने की फिराक में था।
यूपी के जौनपुर में मुंगराबादशाहपुर के पवांरा थाना क्षेत्र के सहनी गांव के चारागाह में रविवार की सुबह एक अज्ञात व्यक्ति का शव मिलने से सनसनी फैल गई। उसके शरीर में कुछ जगहों पर चोट के निशान मिलने की वजह से हत्या की आशंका जतायी जा रही है।
यूपी के कानपुर में एक हत्याकांड का खुलासा हो गया है। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार करके हत्याकांड का खुलासा किया। एक मामूली झगड़े के बाद आरोपी ने युवक को मौत के घाट उतार दिया था। मृतक ने आरोपी को तंत्र-मंत्र करने के लिए मौटी रकम दी थी।
सड़क दुर्घटनाओं को रोकने और लोगों को यातायात नियमों के प्रति जागरूक करने के लिए लगातार अभियान चलाए जा रहे हैं। पुलिस और प्रशासन बार-बार चेतावनियां जारी कर रहे हैं ताकि सड़क पर होने वाली लापरवाही कम हो सके।
यूपी में मतदाता विशेष पुनरीक्षण अभियान में लगे एक और बीएलओ ने जान दे दी है। रविवार की सुबह मुरादाबाद में बीएलओ का काम कर रहे 45 वर्षीय टीचर सर्वेश सिंह ने अपने घर के अंदर ही फांसी का फंदा लगाकर जान दी है। उनकी जेब से सुसाइड नोट भी मिला है।
आरएसएसविज्ञापन र॓टहमार॓ साथ काम करेंहमारे बारे मेंसंपर्क करेंगोपनीयतासाइट जानकारी
Advertise with usAbout usCareers Privacy Contact usSitemapCode Of Ethics
Partner sites: Hindustan TimesMintHT TechShineHT TeluguHT BanglaHT TamilHT MarathiHT AutoHealthshotsHT SmartcastFAB Play

source.freeslots dinogame telegram营销

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Toofani-News