PM Modi Varanasi Visit: ऑपरेशन सिंदूर के बाद पहली बार पीएम मोदी काशी आए. जहां उन्होंने न सिर्फ 565.35 करोड़ की 14 परियोजनाओं का शिलान्यास और उद्घाटन किया, बल्कि जनसभा को संबोधित करते हुए पाकिस्तान और अमेरिका को चेतावनी भी दी. पढ़िए पूरी डिटेल…
Trending Photos
PM Modi Varanasi Visit: पीएम नरेंद्र मोदी वाराणसी के दौरे पर पहुंचे. यह उनका 51वां काशी दौरा रहा. यहां प्रधानमंत्री ने 565.35 करोड़ रुपये लागत की कुल 14 परियोजनाओं का शिलान्यास और उद्घाटन किया. इतना ही नहीं पीएम किसान सम्मान निधि की 20वीं किस्त भी जारी की गई.
ट्रंप को पीएम ने दिया ये जवाब
शिव की नगरी से प्रधानमंत्री ने टैरिफ वाले मसले पर अप्रत्यक्ष तौर से अमेरिका के राष्ट्रपति ट्रंप को भी जवाब दिया. उन्होंने दो टूक कहा कि हम वही करेंगे, जो भारत के हित में होगा. विश्व अर्थव्यवस्था संकट से गुजर रही है, भारत को भी अपने आर्थिक हितों के प्रति सतर्क रहना होगा. आगे पीएम ने कहा कि वैश्विक अस्थिरता का माहौल है. सभी देश अपने-अपने हितों पर ध्यान केंद्रित कर रहे हैं.
अर्थव्यवस्था को लेकर बड़ा दावा
प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि भारत दुनिया की तीसरी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बनने जा रहा है और इसीलिए भारत को अपने आर्थिक हितों के प्रति सजग रहना होगा. उन्होंने कहा कि हमारी सरकार देश के सर्वोत्तम हित में हर संभव प्रयास कर रही है, जो लोग देश का भला चाहते हैं और भारत को दुनिया की तीसरी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था के रूप में देखना चाहते हैं.
स्वदेशी उत्पादों के प्रति संकल्प-पीएम
जनसभा को संबोधित करते हुए पीएम ने कहा कि चाहे वह कोई भी राजनीतिक दल हो, उन्हें अपने मतभेद भुलाकर स्वदेशी उत्पादों के प्रति संकल्प लेना चाहिए. हम केवल वही चीजें खरीदेंगे जो भारतीयों द्वारा बनाई गई हैं. हमें लोकल के लिए वोकल बनने की जरूरत है. उन्होंने आगे कहा कि जो भारत के हित में होगा, वही काम सरकार करेगी.
यह भी पढ़ें: PM Kisan 20th Installment: किसानों का खत्म हुआ इंतजार, पीएम मोदी ने खाते में भेज दिया 20वीं किस्त का पैसा, फटाफट ऐसे करें चेक
Thank you
By clicking “Accept All Cookies”, you agree to the storing of cookies on your device to enhance site navigation, analyze site usage, and assist in our marketing efforts.