—विज्ञापन—
Roman Reigns Reacts on Return: WWE Raw के एपिसोड में रोमन रेंस ने धमाकेदार वापसी की। उन्होंने आकर सैथ रॉलिंस के साथियों का हाल बेहाल कर दिया और फैंस का दिल जीत लिया। रेंस को सभी मिस कर रहे थे और इसी वजह से उनकी वापसी से प्रोग्रामिंग में चार चांद लग गए हैं। रोमन ने अपने रिटर्न के बाद अब दहाड़ लगाई और दुश्मनों को कड़ी चेतावनी दे दी है।
सीएम पंक ने गौंटलेट मैच में जीत दर्ज की और अब वो SummerSlam में गुंथर को वर्ल्ड हैवीवेट टाइटल के लिए चैलेंज करेंगे। मैच के बाद पंक और उन्हें बचाने आए जे उसो पर ब्रॉन्सन रीड और ब्रॉन ब्रेकर ने तगड़ा हमला किया। अचानक रोमन रेंस वापस आए और उन्होंने सैथ के इन दोनों साथियों पर सुपरमैन पंच, समोअन ड्रॉप और स्पीयर लगाया। एकमात्र ट्राइबल चीफ ने अपने भाई जे उसो को उठाया और उनसे हाथ मिलाया। इसी बीच सीएम पंक के साथ भी उनका स्टेयरडाउन हुआ।
A post shared by WWE (@wwe)
रोमन रेंस ने अपनी वापसी के बाद सोशल मीडिया पर एक पोस्ट डाला। इसी बीच उन्होंने हुंकार भरते हुए कहा कि और दुश्मनों की हालत खराब होने वाली है और उन्हें वापस आकर अच्छा लग रहा है। रोमन ने पोस्ट में लिखा, ‘और भी लोगों की रसीद कटने वाली है। वापसी करके बढ़िया महसूस हो रहा है।’
More receipts to come!
Good to be back.#WWERaw
— Roman Reigns (@WWERomanReigns) July 15, 2025
WWE का अगला प्रीमियम लाइव इवेंट SummerSlam 2025 होने वाला है। रोमन रेंस का इससे पहले वापस आना इस बात का संकेत है कि एकमात्र ट्राइबल चीफ साल के दूसरे सबसे बड़े इवेंट में लड़ते हुए नजर आ सकते हैं। रोमन ने वापसी पर ब्रॉन ब्रेकर और ब्रॉन्सन रीड को निशाना बनाया है। इन दोनों में से किसी एक के खिलाफ उनकी भिड़ंत हो सकती है। ब्रॉन ब्रेकर एक अच्छा विकल्प होंगे, क्योंकि WrestleMania 41 के बाद Raw में ब्रॉन ब्रेकर ने ही अचानक आकर रोमन पर हमला किया था और उन्हें ब्रेक पर भेज दिया था। रोमन और ब्रॉन के बीच मैच कमाल भी कर सकता है।
A post shared by WWE (@wwe)
ये भी पढ़ें:- John Cena की एक्स गर्लफ्रेंड ने 7 साल बाद लड़ा पहला मैच, WWE Raw में विरोधी को किया ढेर
hindi.news24online.com पर पढ़ें ताजा खेल, राष्ट्रीय समाचार (National News), मनोरंजन, धर्म, लाइफ़स्टाइल, हेल्थ, शिक्षा से जुड़ी हर खबर। ब्रेकिंग न्यूज और हर खबर की अपडेट के लिए न्यूज 24 ऐप डाउनलोड कर अपना अनुभव शानदार बनाएं।
—विज्ञापन—
—विज्ञापन—
B.A.G Convergence Limited
Film City, Sector 16A, Noida, Uttar Pradesh 201301
Phone: 0120 – 4602424/6652424
Email: info@bagnetwork.in