—विज्ञापन—
WWE Raw Results: WWE Raw का इस हफ्ते का एपिसोड खत्म हो गया है. शो में धमाकेदार मुकाबले और सैगमेंट देखने को मिले. शुरुआत से लेकर अंत तक रोमांच बना रहा. एरीना में मौजूद दर्शकों ने अपने फेवरेट स्टार्स को खूब चीयर किया. विमेंस डिवीजन ने भी अपने काम से वाहवाही लूटी. मेन इवेंट में एक बार फिर शानदार मैच देखने को मिला. आपको बता दें क्रिसमस की वजह से इस शो को पिछले हफ्ते ही रिकॉर्ड कर लिया गया था. आइए आपको Raw रिजल्ट्स के बारे में बताते हैं.
रिया रिप्ली का मुकाबला ओस्का के साथ हुआ. इस मुकाबले का फैंस बेसब्री से इंतजार कर रहे थे. दोनों स्टार्स के बीच कड़ी टक्कर देखने को मिली. रिंग के बाहर भी दोनों ने एक्शन दिखाया. कायरी सेन ने रिप्ली का ध्यान भटकाने की कोशिश की. मैच का अंत शानदार रहा. सेन ने रिया को टॉप रोप से गिरा दिया. इयो स्काई ने वहां पर एंट्री की. उन्होंने सेन पर हमला किया. सेन ने बाद में स्काई को एप्रन पर गिरा दिया. वहां पर रिया का ध्यान भटक गया. इसका फायदा ओस्का ने उठाया. उन्होंने रिया के ऊपर रोलअप के जरिए जीत हासिल कर ली.
OH NO 🫢@Iyo_SkyWWE comes to aid @RheaRipley_WWE but it backfired and @WWEAsuka steals the win! pic.twitter.com/6vtEFXlnPx
Survivor Series: WarGames के बाद बैकी लिंच की वापसी देखने को मिली. बैकी लिंच ने मैक्सिकन डुप्री और रेफरी जेसिका कार पर निशाना साधा. उन्होंने ग्रेटेस्ट ऑफ ऑल टाइम कहा. इसके बाद डुप्री ने एंट्री की. उन्होंने बैकी का मजाक उड़ाया और कहा कि वो उन्हें तीन बार हरा चुकी हैं. इसके बाद बैकी ने डुप्री पर अटैक किया. मैक्सिकन ने पलटवार करते हुए बैकी की एंकल लॉक से हालत खराब कर दी.
"You look like someone who's afraid her best years are behind her." 😲@maxxinedupri WILL NOT BACK DOWN pic.twitter.com/sSvlxKsD9k
शो में जे’वान इवांस का मुकाबला रायो अमेरिकानो के साथ हुआ. इस मुकाबले में तगड़ा एक्शन देखने को मिला. इवांस ने एक बार फिर सभी का दिल जीता. मुकाबले में उनका ही ज्यादा दबदबा देखने को मिला. इवांस ने मैच के अंत में ओजी कटर मूव अमेरिकानो को लगाया और पिन करते हुए जीत दर्ज की.
The Young OG @WWEJeVonEvans with a STATEMENT win tonight! 🙌 pic.twitter.com/XEQnRPDkVi
निकी बैला ने अनाउंस टेबल पर धमाकेदार प्रोमो दिया. उन्होंने सभी को अपनी उपलब्धियां गिनाई. बैला ने कहा कि वो हॉल ऑफ फेमर हैं. उन्होंने विमेंस वर्ल्ड चैंपियन स्टेफनी वकेर पर भी निशाना साधा. बैला ने कहा कि वो अगले हफ्ते स्टेफनी के टाइटल रन का अंत कर देंगी. बैला का इस बार नया लुक देखने को मिला. उन्होंने अपने पुराने अंदाज में खास प्रोमो दिया.
Nikki Bella DEMANDS your attention! 🫵 pic.twitter.com/3i6ftHwrHt
बेली का मुकाबला रॉक्सन परेज के साथ हुआ. दोनों ने जबरदस्त एक्शन दिखाया और सभी का दिल जीता. लायरा वैल्किरिया और राकेल रॉड्रिगेज ने भी मैच में दखलअंदाजी की. लिव मॉर्गन ने भी परेज की सहायता करने की कोशिश की. लिव ने रेफरी का ध्यान भटकाया. रिंग के बाहर लायरा ने राकेल और लिव को धराशाई किया. इसका फायदा बेली ने उठाया. उन्होंने रॉक्सन को फ्लाइंग एल्बो देकर पिन करते हुए जीत दर्ज की.
Did that slap by @Real_Valkyria just unlock something in Bayley?@itsBayleyWWE picks up the WIN! pic.twitter.com/RBbIIjYz74
WWE यूनिवर्स ने इस बार भी गुंथर को खूब बू किया. गुंथर ने जॉन सीना के ऊपर मिली जीत के बारे में बात की. द रिंग जनरल ने सीना का मजाक बनाया और उनके लिए कुछ गलत शब्दों का प्रयोग किया. सीएम पंक बाहर आए. गुंथर के साथ उनका स्टेयरडाउन हुआ. रे मिस्टीरियो ने भी गुंथर को खूब घूरा.
CM PUNK HAS HEARD ENOUGH 👏 pic.twitter.com/jffP1Hs5Fp
मेन इवेंट में सीएम पंक और रे मिस्टीरियो का मुकाबला ऑस्टिन थ्योरी और ब्रॉन्सन रीड के साथ हुआ. मुकाबले में चारों स्टार्स ने जबरदस्त एक्शन दिखाया. ब्रॉन ब्रेकर ने मैच में दखलअंदाजी की कोशिश की. मैच के अंत में रे मिस्टीरियो टॉप रोप पर मूव लगाने गए. थ्योरी ने उन्हें नीचे गिरा दिया. इसके बाद थ्योरी ने मिस्टीरियो को स्टॉम्प मूव लगाया और पिन करते हुए जीत दर्ज की. पंक और ब्रेकर के बीच ब्रॉल हुआ. दोनों के बीच में थ्योरी भी आ गए. थ्योरी को पंक ने रिंग के बाहर कर दिया. इसका फायदा ब्रेकर ने उठाया और पंक को खतरनाक स्पीयर दे दिया.
BRON BREAKKER SPEAAR!! 😱 @bronbreakkerwwe has his sights SET on @CMPunk's World Heavyweight Championship!
Don't miss CM Punk vs Bron Breakker for the World Heavyweight Championship on January 5th, the FIRST Raw of 2026! pic.twitter.com/2pXuqu5Bl1
THE STOMP FOR THE WIN 😲
Did @_Theory1 just secure his spot in The Vision? pic.twitter.com/PjC50uAQu8
ये भी पढ़ें:-‘Cody Rhodes की सफलता के पीछे मेरा हाथ’- इंजर्ड स्टार ने WWE चैंपियन को लेकर किया बड़ा दावा
न्यूज 24 पर पढ़ें WWE, राष्ट्रीय समाचार (National News), खेल, मनोरंजन, धर्म, लाइफ़स्टाइल, हेल्थ, शिक्षा से जुड़ी हर खबर। ब्रेकिंग न्यूज और लेटेस्ट अपडेट के लिए News 24 App डाउनलोड कर अपना अनुभव शानदार बनाएं।
—विज्ञापन—
—विज्ञापन—
B.A.G Convergence Limited
Film City, Sector 16A, Noida, Uttar Pradesh 201301
Phone: 0120 – 4602424/6652424
Email: info@bagnetwork.in