WWE Survivor Series Results, 29 नवंबर, 2025: Roman Reigns-Brock Lesnar ने मचाई तबाही, John Cena के टाइटल रन का अंत – News24 Hindi

—विज्ञापन—
Survivor Series 2025: WWE Survivor Series 2025 का सफल समापन हो गया है. शो में चार तगड़े मुकाबले देखने को मिले. मेंस और Women’s WarGames मैच में काफी मजा आया. शुरुआत से लेकर अंत तक रोमांच बना रहा. दर्शकों ने भी अपने चहेते रेसलर्स को खूब चीयर किया. विमेंस डिवीजन ने भी खूब वाहवाही लूटी. मेन इवेंट में हुए मेंस वॉरगेम्स मैच में बवाल देखने को मिला. आइए आपको Survivor Series रिजल्ट्स के बारे में बताते हैं.
Women’s WarGames मैच की शुरुआत शार्लेट फ्लेयर और ओस्का ने की. दोनों ने तगड़ा एक्शन दिखाया. इसके बाद हर पांच मिनट में अन्य स्टार्स ने एंट्री की. इयो स्काई, बैकी लिंच, एजे ली, नाया जैक्स, कायरी सेन और एलेक्सा ब्लिस ने रिंग में कदम रखा. अंत मे लैश लीजेंड रिंग में आईं. इसके बाद असली युद्ध शुरू हुआ. लीजेंड के आने तक हील और बेबीफेस दोनों टीम्स का दबदबा देखने क मिला.
लीजेंड ने आते ही बवाल मचा दिया. उन्होंने रिया, एलेक्सा, इयो सहित अन्य स्टार्स को धराशाई कर दिया. इसके बाद लगा था कि हील टीम की आसानी से जीत हो जाएगी लेकिन ऐसा नहीं हुआ. ओस्का ने गलती से मिस्ट लीजेंड के मुंह पर फेंक दिया. वह रिया के ऊपर इसे फेंकने वाली थीं लेकिन शार्लेट फ्लेयर ने उन्हें बचा लिया. इसके बाद टॉप रोप से इयो स्काई ने ट्रैश कैन के जरिए अन्य स्टार्स को धराशाई किया. बैकी लिंच रिंग में अकेले बच गईं. रिया ने उन्हें रिप्टाइड लगाया. अंत में एजे ने बैकी को ब्लैक विडो सबमिशन लगाया और जीत दर्ज की.
WHAT A MATCH!! 🙌 pic.twitter.com/prm5Yvj75I
IYO SKY 🤝 TRASHCAN

You know she had to do it to 'em! pic.twitter.com/ezIfAFuGfn
ये भी पढ़ें:-WWE Survivor Series 2025 में AJ Lee का धमाल, Becky Lynch को टैपआउट कर विमेंस WarGames मैच में टीम को दिलाई जीत
जॉन सीना ने अपनी इंटरकॉन्टिनेंटल चैंपियनशिप डॉमिनिक मिस्टीरियो के खिलाफ डिफेंड की. मैच में काफी बवाल देखने को मिला. रॉक्सन परेज और राकेल रॉड्रिगेज ने सीना का ध्यान भटकाया. मिस्टीरियो ने रिंग के बाहर चोट लगने का बहाना किया. इसका फायदा उठाकर राकेल और रॉक्सन ने रिंग में सीना को अपने मूव लगाए. मिस्टीरियो ने सीना को 619 और फ्रॉग स्प्लैश लगाया लेकिन रेफरी ने काउंट नहीं किया. इसके बाद सीना के एक गलत मूव से रेफरी धराशाई हो गए. फिन बैलर और जेडी मैकडॉना ने आकर सीना को पीटा. हालांकि, सीना ने दोनों को एए मूव लगा दिया. इसके बाद लिव मॉर्गन ने वापसी कर मिस्टीरियो को पंच मारा. लिव ने सीना को गले लगाया लेकिन कुछ ही देर बाद उन्हें लो-ब्लो लगा दिया. मॉर्गन ने सीना पर टाइटल से भी हमला किया. अंत में मिस्टीरियो ने सीना को 619 और फ्रॉग स्प्लैश लगाकर जीत दर्ज की. अब वह नए इंटरकॉन्टिनेंटल चैंपियन बन गए हैं.
"WE ARE SO BACK!"

Dom Mysterio and Liv Morgan are match made in heaven 🥰 pic.twitter.com/jxZZwTfbva
LIV MORGAN IS BACK!!! 😱 pic.twitter.com/IoRQ9bQjz0
स्टेफनी वकेर ने विमेंस वर्ल्ड चैंपियनशिप निकी बैला के खिलाफ डिफेंड की. दोनों के बीच तगड़ा मैच हुआ. बैला का मुकाबले की शुरुआत में दबदबा देखने को मिला. उन्होंने अपने अनुभव का इस्तेमाल भी किया. वकेर ने उनके मूव्स का तगड़ा जवाब दिया. मुकाबले के अंत में वकेर ने अपनी ताकत दिखाई. उन्हें अनाउंस टेबल पर बैला को डेविल्स किस का मजा चखाया. इसके बाद रिंग में भी उन्हें डेविल्स किस से धराशाई किया. वहां से निकी वापसी नहीं कर पाईं. वकेर ने बैला को मूनशॉल्ट लगाया और पिन करते हुए टाइटल रिटेन किया.
Stephanie Vaquer retains!!! 🔥 pic.twitter.com/0biWVUSEQE
Stephanie Vaquer is getting creative! 😮‍💨 pic.twitter.com/IcCfG6DPnO
मेंन इवेंट में मेंस वॉरगेम्स मैच हुआ. रोमन रेंस, सीएम पंक, द उसोज़ और कोडी रोड्स की टक्कर ब्रॉन ब्रेकर, ब्रॉन्सन रीड, ड्रू मैकइंटायर, लोगन पॉल और ब्रॉक लैसनर से हुई. इस मुकाबले की शुरुआत ब्रेकर और पंक ने की. बाद में ड्रू मैकइंंटायर और कोडी रोड्स आए. मैकइंटायर ने कोडी को दरवाजे से नहीं आने दिया. कोडी ने केज के ऊपर से मैकइंटायर पर हमला करते हुए मैच में एंट्री की. कोडी ने गलती से पंक पर भी अटैक कर दिया था. लोगन पॉल ने इसके बाद एंट्री की. लोगन स्टील चेयर के साथ रिंग में गए. उन्होंने भी अपना दम दिखाया. कुछ देर बाद जिमी उसो आए. उन्होंने टेबल रिंग में पहुंचाई. जिमी ने ब्रेकर, मैकइंटायर और लोगन पर अपने मूव लगाए. ब्रॉन्सन रीड भी रिंग में काफी उत्साहित होकर आए. उन्होंने आते ही बेबीफेस टीम पर सुनामी मूव लगाने शुरू कर दिए थे. जे उसो ने भी आकर अपनी ताकत दिखाई. हील टीम की तरफ से सबसे लास्ट में ब्रॉक लैसनर आए. उनके साथ पॉल हेमन भी थे. उन्होंने आते ही सभी को सुप्लेक्स और एफ-5 लगाया.
बेबीफेस टीम की तरफ से सबसे अंत में रोमन रेंस आए. उनके आते ही लैसनर रिंग के बाहर आ गए. रेंस ने उन्हें तीन सुपरमैन पंच लगाए. लैसनर ने रेंस को अनाउंस टेबल पर एफ-5 लगा दिया. ब्रॉक ने रेंस को खूब पटक कर उनकी हालत खराब की. इसके बाद असली युद्ध शुरू हुआ. लैसनर ने रिंग में रेंस को एफ-5 लगाया. लोगन पॉल ने ब्रॉस नकल्स से सभी को पीटा. कुछ देर बाद रेंस ने उठकर सभी को सुपरमैन पंच लगाया. उन्होंने ब्रेकर और लैसनर को स्पीयर दिया. बाद में ब्रेकर ने भी द उसोज़ और कोडी रोड्स को स्पीयर दिया. रिंग में काफी तबाही मच गई थी. सभी चित पड़े हुए थे. अचानक एक शख्स ने ब्लैक हुड में रिंग में आकर पंक को किक और स्टॉम्प लगाया. इसका फायदा ब्रेकर ने उठाया. उन्होंने पंक को स्पीयर लगाकर अपनी टीम को जीत दिलाई. मैच के बाद रेंस, पंक और कोडी के बीच थोड़ा टेंशन देखने को मिला.
ROMAN REIGNS THROUGH THE TABLE!!! 😱 pic.twitter.com/P2nhevK04K
Roman Reigns is BUILT DIFFERENT!! 💪 pic.twitter.com/dpksE9fxzH
WHO IS THAT?! 😱 pic.twitter.com/lvcNul0wgW
ये भी पढ़ें:-WWE Survivor Series 2025 में महिला रेसलर ने John Cena को दिया धोखा, 20 दिन में करारी हार के साथ गंवाया टाइटल

न्यूज 24 पर पढ़ें WWE, राष्ट्रीय समाचार (National News), खेल, मनोरंजन, धर्म, लाइफ़स्टाइल, हेल्थ, शिक्षा से जुड़ी हर खबर। ब्रेकिंग न्यूज और लेटेस्ट अपडेट के लिए News 24 App डाउनलोड कर अपना अनुभव शानदार बनाएं।
—विज्ञापन—
—विज्ञापन—
B.A.G Convergence Limited
Film City, Sector 16A, Noida, Uttar Pradesh 201301
Phone: 0120 – 4602424/6652424
Email: info@bagnetwork.in

source.freeslots dinogame telegram营销

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Toofani-News