आज की ताजा खबर LIVE: 5 जुलाई को विजय रैली निकालेगी उद्धव ठाकरे की पार्टी – TV9 Bharatvarsh

By signing in or creating an account, you agree with Associated Broadcasting Company’s Terms & Conditions and Privacy Policy.
तेलंगाना के संगारेड्डी में केमिकल फैक्ट्री में हुए विस्फोट में मरने वालों की संख्या 15 हो गई है जबकि 34 अन्य लोग घायल हुए हैं. तेलंगाना के स्वास्थ्य मंत्री सी दामोदर राजा नरसिम्हा ने यह जानकारी दी है. घायलों को अलग-अलग सुपर-स्पेशलिटी अस्पतालों में भर्ती कराया गया है. मुख्यमंत्री रेवंत रेड्डी मंगलवार सुबह दुर्घटना स्थल का दौरा करेंगे. बिहार विधानसभा चुनाव से पहले तेजस्वी यादव ने बड़ा ऐलान किया है. उन्होंने कहा है कि बिहार वही मुख्यमंत्री का चेहरा हैं. इंडिया गठबंधन में इस पर सहमति बन गई है. उन्होंने बिहार में हमारी सरकार बनने वाली है. हमारी सरकार बनी तो हम राज्य को स्कॉटलैंड बना देंगे. भाजपा के नेता सब चिंटू लोग हैं. पढ़ें 30 जून की बड़ी खबरें…
महाराष्ट्र के राज्यपाल सी. पी. राधाकृष्णन ने केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह से मुलाकात की.
महाराष्ट्र के राज्यपाल सी. पी. राधाकृष्णन ने केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह से मुलाकात की।
(तस्वीर सोर्स: भारत के गृह मंत्री का कार्यालय) pic.twitter.com/O5JG8v0suo
— ANI_HindiNews (@AHindinews) June 30, 2025
उद्धव ठाकरे की पार्टी 5 जुलाई को विजय रैली निकालेगी. यूबीटी ने हिंदी भाषा की अनिवार्यता को मराठी अस्मिता की जीत बताया है. शिवाजी पार्क में विजयी रैली हो सकती है.
जन सुराज के संस्थापक प्रशांत किशोर ने औरंगाबाद में कहा कि बिहार के लोग अपने बच्चों का भाग्य बदलने आ रहे हैं. लोग बदलाव चाहते हैं, शिक्षा चाहते हैं, रोजगार चाहते हैं. बिहार के युवा मजदूरी करने के लिए गुजरात, महाराष्ट्र नहीं जाना चाहते हैं.
भुवनेश्वर नगर निगम (BMC) के अतिरिक्त आयुक्त रत्नाकर साहू पर कथित हमले के खिलाफ प्रदर्शन कर रहे BJD कार्यकर्ताओं को पुलिस ने हिरासत में लिया.
मुजफ्फरनगर में भीषण सड़क हादसा हो गया है. फ्लाईओवर से नीचे एक अनियंत्रित कार नीचे गिर गई है. इस हादसे में चार लोगों की मौत हो गई है. एक की हालत गंभीर बताई जा रही है. उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया है. छपार थाना क्षेत्र के पानीपत खटीमा राष्ट्रीय राजमार्ग की घटना है. बताया जा रहा है कि मृतक गुजरात के रहने वाले थे.
तेजस्वी यादव के बयान पर केंद्रीय मंत्री जीतन राम मांझी ने पलटवार किया है. उन्होंने कहा है कि जानकारी का अभाव है. वक्फ बोर्ड संशोधन कानून किसी के खिलाफ नहीं है. उन्होंने वोट के लिए तुष्टिकरण की राजनीति के लिए ऐसा कहा है.
#WATCH Bodh Gaya, Bihar | On the statement of RJD leader Tejashwi Yadav, Union Minister Jitan Ram Manjhi says, “There is a lack of information. The Waqf (Amendment) Act, 2025 is not against anyone… He said this for the politics of appeasement to gain votes.” pic.twitter.com/8DSjvQ8qrl
— ANI (@ANI) June 30, 2025
बिहार विधानसभा चुनाव से पहले तेजस्वी यादव ने बड़ा ऐलान किया है. उन्होंने कहा है कि बिहार वही मुख्यमंत्री का चेहरा हैं. इंडिया गठबंधन में इस पर सहमति बन गई है.
सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने महाकुंभ को लेकर एक बार फिर योगी सरकार पर निशाना साधा है. उन्होंने तंज कसते हुए कहा है कि जांच हो कि महाकुंभ मेले 2025 में सफाई का बजट किसने साफ कर दिया. सच तो ये है कि महाकुंभ का कचरा निस्तारित नहीं केवल विस्थापित हुआ है. दो इंजन कहें ‘मेला खत्म, पैसा हजम’ आधा पैसा तुम खाओ और आधा हम.
कोलकाता रेप केस के मामले में बीजेपी की टीम लॉ कॉलेज पहुंची है. कोलकाता पुलिस ने टीम को अंदर जाने से रोक दिया. लॉ कॉलेज के बाहर पुलिस ने बैरिकेडिंग की है. इस दौरान पुलिस की बीजेपी नेताओं से बहस हो गई. बाद में पुलिस ने केवल दो लोगों को जाने दिया.
तेलंगाना में बीजेपी को बड़ा झटका लगा है. गोशामहल के विधायक टी राजा सिंह ने बीजेपी से इस्तीफा दे दिया है.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 2-3 जुलाई को घाना के दौरे पर रहेंगे. 30 साल बाद किसी भारतीय प्रधानमंत्री का घाना दौरा हो रहा है.
मध्य प्रदेश के रीवा के क्योंटी वॉटरफॉल में प्रयागराज से दोस्तों संग पिकनिक मनाने आए एयरफोर्स के जवान की गहरे पानी में डूबने से मौत हो गई है.
पीएम नरेंद्र मोदी ने कहा कि तेलंगाना के संगारेड्डी में एक फैक्ट्री में आग लगने की घटना में लोगों की मौत से दुखी हूं. जिन लोगों ने अपने प्रियजनों को खो दिया है, उनके प्रति संवेदना. घायलों के जल्द स्वस्थ होने की कामना करता हूं. प्रधानमंत्री राष्ट्रीय राहत कोष से प्रत्येक मृतक के परिजनों को 2 लाख रुपये की अनुग्रह राशि दी जाएगी. जबकि घायलों को 50,000 रुपये दिए जाएंगे.
महाराष्ट्र में शिवसेना (UBT) प्रमुख उद्धव ठाकरे ने कहा, “हम उन राजनीतिक दलों की सराहना करते हैं जो अलग-अलग रुख के बावजूद हमारे साथ आए. अस्थायी रूप से, उन्होंने (सरकार ने) GR रद्द कर दिया है. यदि उन्होंने रद्द नहीं किया होता, तो वे 5 जुलाई को विरोध प्रदर्शन देखते. एकनाथ शिंदे की शिवसेना और अजीत पवार की NCP के कई नेता हमारे साथ शामिल होने जा रहे हैं. डॉ. नरेंद्र जाधव के नेतृत्व में एक नई समिति इस पर एक रिपोर्ट देगी. सरकार ने शिक्षा क्षेत्र के फैसले के लिए वित्तीय विशेषज्ञों को नियुक्त किया है. हम 5 जुलाई को एक विजय रैली निकालेंगे.”
कर्नाटक में मुख्यमंत्री बदलने के सवाल पर कांग्रेस के अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने बेंगलुरु मेंकहा, “यह पार्टी हाईकमान के हाथ में है… यह हाईकमान पर छोड़ दिया गया है और उन्हें आगे की कार्रवाई करने का अधिकार है लेकिन किसी को भी बेवजह समस्या पैदा नहीं करनी चाहिए.”
राजेश कुमार महाराष्ट्र के नए मुख्य सचिव होंगे. मौजूदा मुख्य सचिव सुजाता सौनिक का कार्यकाल आज 30 जून को खत्म हो रहा है. उनकी जगह राजस्व विभाग के अपर सचिव राजेश कुमार को राज्य का मुख्य सचिव बनाया गया है.
उत्तराखंड में बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष के लिए मौजूदा प्रदेश अध्यक्ष महेंद्र भट्ट को ही दुबारा चुनाव करेगी. भट्ट आज अपना नामांकन करेंगे.
हिमाचल प्रदेश के मंडी में जगह-जगह भूस्खलन के चलते मंडी पुलिस की ओर से चंडीगढ़-मनाली फोरलेन पर यात्रा ना करने की एडवाइजरी जारी की गई है.
मुंबई में एक और स्कूल को मिली बम से उड़ाने की धमकी मिली है. यह धमकी ईमेल के जरिये दी गई है. पिछले 10 दिन में ये तीसरा स्कूल है जिसे बम से उड़ाने की धमकी दी गई है. कांदिवली के KES स्कूल को बम से उड़ाने की धमकी दी गई है.
महाराष्ट्र में पूर्व मुख्यमंत्री और शिवसेना (UBT) नेता उद्धव ठाकरे आज दोपहर तीन बजे शरद पवार से उनके निवास सिल्वर ओक मुलाकात करेंगे. मराठी हिंदी भाषा के मुद्दे पर जॉइंट रैली को लेकर रणनीति पर चर्चा करेंगे.
बिहार में आकाश यादव अपने पूरे परिवार के साथ पटना छोड़ने की तैयारी कर रहे हैं. तेजप्रताप यादव और अनुष्का प्रकरण के बाद आकाश यादव पटना से कहीं और शिफ्ट करने की तैयारी में हैं.
पंजाब में शिरोमणि अकाली दल के नेता और पूर्व मंत्री बिक्रम मजीठिया की ड्रग मनी से अर्जित आय से अधिक संपत्ति मामले में गिरफ्तारी और 7 दिन के पुलिस रिमांड के दौरान जांच एजेंसियों को अहम जानकारियां मिली है. मजीठिया को आज पंजाब और हिमाचल के कई ठिकानों पर जांच के लिए ले जाया जाएगा. कहा जा रहा है कि पंजाब विजिलेंस की टीम कई गवाहों के बयान से मिली अहम जानकारी के आधार पर जांच को आगे बढ़ा रही है.
कोलकाता में गैंगरेप मामले में बीजेपी की 4 सदस्यीय जांच समिति कोलकाता रवाना हो गई है. पूर्व केंद्रीय मंत्री और समिति के सदस्य सतपाल सिंह ने कहा, “पश्चिम बंगाल में महिलाएं असुरक्षित होती जा रही हैं. पिछले साल आरजी कर मेडिकल कॉलेज में भी इस तरह की घटना हुई थी. अब लॉ कॉलेज में एक और घटना हुई. मुख्य आरोपी TMC का सदस्य बताया जा रहा है. जिस प्रकार की बयानबाजी TMC के नेताओं द्वारा की जा रही है, यह बेहद ही दुर्भाग्यपूर्ण घटना है. हम पीड़िता के परिवार के सदस्यों से मिलने और वहां के हितधारकों से बात करने की कोशिश करेंगे. हम पुलिस से भी पूछेंगे कि उन्होंने क्या किया है.” उन्होंने कहा, “मुझे उम्मीद है कि मुख्यमंत्री ममता बनर्जी हमें सभी जगहों पर जाने की अनुमति देंगी.”
भारतीय जनता पार्टी (BJP) के महाराष्ट्र प्रदेश अध्यक्ष पद के लिए कार्यकारी अध्यक्ष रवींद्र चव्हाण आज दोपहर 2 बजे अपना नामांकन पत्र दाखिल करेंगे. इस अवसर पर राज्य के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस और वर्तमान बीजेपी के प्रदेशाध्यक्ष चंद्रशेखर बावनकुले प्रमुख रूप से उपस्थित रहेंगे.
उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ के चौक थाना क्षेत्र के नक्खास स्थित अशरफाबाद इलाके में एक घर से 3 लोगों की लाश मिलने से सनसनी फैल गई है. पति-पत्नी समेत नाबालिग बेटी का फ्लैट में शव मिला.
हिमाचल के कई जिलों में भारी बारिश का अलर्ट है. मंडी की तरह मनाली में भी आज सभी शिक्षण संस्थान बंद रहेंगे. एसडीएम मनाली ने जारी किए आदेश.
हिमाचल प्रदेश के मंडी में भारी बारिश के बावजूद ब्यास नदी का प्रवाह सामान्य दर्ज किया गया है. फिलहाल प्रदेश मौसम विभाग की ओर से आज भारी बारिश को लेकर कई जिलों में रेड अलर्ट जारी किया गया है, जिसके मद्देनजर मंडी जिले के सभी स्कूल और अन्य शैक्षणिक संस्थान बंद रखने के आदेश जारी किए गए हैं.
कोलकाता गैंगरेप की घटना पर बीजेपी नेता नलिन कोहली ने कहा, “ये बड़े ही दुख की बात है कि पश्चिम बंगाल में TMC की नेता ममता बनर्जी खुद एक महिला होकर वहां की मुख्यमंत्री है. वहां पर जो स्थिति हम लगातार देख रहे हैं, महिलाओं के साथ दुष्कर्म, अत्याचार और कहीं न कहीं ये आरोप बार-बार आ रहा है कि TMC से जुड़े लोग ये कर रहे हैं. हमने कई गांव में देखा वहां पर ऐसा हुआ है और अब कलकत्ता लॉ कॉलेज की एक छात्रा के साथ जो हुआ है उसमें मुख्य आरोपी के गंभीर तार TMC से जुड़े हुए हैं. वहां के पार्टी के नेता भी ये बोल रहे हैं. अब इस पर पूरी जानकारी और सत्य क्यों बाहर नहीं आना चाहिए. वहां पर क्यों रोक लगाई जा रही है?
जम्मू-कश्मीर श्री अमरनाथ यात्रा 2025 से पहले, सीआरपीएफ ने हजारों तीर्थयात्रियों के लिए महत्वपूर्ण मार्ग, जम्मू-श्रीनगर राष्ट्रीय राजमार्ग (एनएच-44) पर एक मजबूत बहुस्तरीय सुरक्षा योजना शुरू की है. सुरक्षित और निर्बाध यात्रा सुनिश्चित करने के लिए, निगरानी बढ़ा दी गई है, के-9 इकाइयों को तैनात किया गया है, और राजमार्ग गश्त को मजबूत किया गया है – विशेष रूप से उधमपुर सेक्टर में.
#WATCH | J&K | Ahead of the Shri #AmarnathYatra2025, the CRPF has rolled out a robust multi-layered security plan along the Jammu-Srinagar National Highway (NH-44), the vital route for thousands of pilgrims.
To ensure a safe and seamless journey, surveillance has been pic.twitter.com/algwNWuTMH
— ANI (@ANI) June 30, 2025
भारत मंडपम में राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों (यूटी) के सहकारिता मंत्रियों की मंथन बैठक होगी. बैठक की अध्यक्षता केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह करेंगे.
जम्मू-कश्मीर के डिप्टी कमिश्नर सचिन कुमार वैश्य ने कहा, अमरनाथ यात्रा की सभी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं. आज सरस्वती धाम पर टोकन बांटे जाएंगे. हम लोगों से अपील करते हैं कि वे बड़ी संख्या में आएं, हम उन्हें सभी जरूरी सुविधाएं मुहैया कराएंगे और किसी को कोई परेशानी नहीं होगी. हमने हर चीज के लिए पूरी तैयारी कर ली है.
#WATCH | J&K | Deputy Commissioner Jammu, Sachin Kumar Vaishy says, “…All the preparations for Amarnath Yatra have been completed. Today, tokens will be distributed at Saraswati Dham. We appeal to people to come in large numbers; we will provide them with all the necessary https://t.co/92uJ1BsjWR pic.twitter.com/IuNW4DePNw
— ANI (@ANI) June 29, 2025
राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू सोमवार को उत्तर प्रदेश के दो दिवसीय दौरे पर आएंगी और वह पहले बरेली और फिर गोरखपुर के कार्यक्रमों में शामिल होंगी.
बैराबी-सैरांग रेलवे लाइन परियोजना के प्रमुख, सिंगल और दूरसंचार इंजीनियर, विजय कुमार चौधरी कहते हैं, यह पूर्वोत्तर के लिए एक स्वप्निल परियोजना है. सुरक्षा हमारे लिए सर्वोपरि है, और इसलिए हमारे सिग्नल डिजाइन को उसी को ध्यान में रखकर बनाया गया है. इस रेलवे लाइन के चालू हो जाने के बाद पर्यटन में उछाल आएगा. परियोजना का और भी विस्तार होगा. फिलहाल, परियोजना तैयार है, और यह भारत सरकार पर निर्भर करता है कि वे इसका उद्घाटन कब करना चाहती हैं.
#WATCH | Aizawl, Mizoram | Chief, Singal and Telecommunication Engineer of BairabiSairang railway line project, Vijay Kumar Chaudhary says, “…It is a dream project for the North East… Safety is paramount for us, and hence our Signal design has been created with that in pic.twitter.com/uyYuKxfEyL
— ANI (@ANI) June 29, 2025
विदेश मंत्री एस जयशंकर क्वाड समूह के विदेश मंत्रियों की बैठक में भाग लेने के लिए आज तीन दिवसीय यात्रा पर अमेरिका पहुचेंगे.अमेरिका यात्रा के दौरान विदेशमंत्री स्वतंत्र और खुले हिंद-प्रशांत के लिए एक साझा दृष्टिकोण को आगे बढ़ाने के नए प्रस्तावों पर ध्यान केंद्रित करेंगे.विदेश मंत्रालय ने रविवार को बताया कि जयशंकर अमेरिकी विदेश मंत्री मार्को रुबियो के आमंत्रण पर 30 जून से दो जुलाई तक अमेरिका की यात्रा पर रहेंगे.इसमें कहा गया है कि एक जुलाई को होने वाली क्वाड विदेश मंत्रियों की बैठक, 21 जनवरी को वाशिंगटन में हुई पूर्व बैठक में हुई चर्चाओं पर आधारित होगी.
महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने कहा कि हमने अपनी आपराधिक न्याय प्रणाली में तीन नए कानून बनाए हैं. 1860 के IPC का नाम बदलकर भारतीय न्याय संहिता कर दिया गया है, CrPC का नाम बदलकर भारतीय नागरिक सुरक्षा संहिता कर दिया गया है और भारतीय साक्ष्य अधिनियम को अब भारतीय साक्ष्य अधिनियम के नाम से जाना जाएगा. यह सिर्फ़ नाम बदलने का काम नहीं है, बल्कि हमने इन कानूनों का भारतीयकरण भी किया है. एक तरफ़, यह हमारा संविधान है, जो दुनिया में सबसे महान है – और संविधान, जो न्यायालयों के कई फैसलों से विकसित हुआ है, हमारा मौलिक मूल्य है. इसके साथ ही, हमें उभरती चुनौतियों का सामना करने के लिए खुद को ढालना होगा.
#WATCH | Nagpur | Maharashtra CM Devendra Fadnavis says, “We have made three new laws in our criminal justice system. The IPC of 1860 has been renamed as the Bharatiya Nyaya Sanhita, the CrPC has been renamed as the Bharatiya Nagarik Suraksha Sanhita, and the Indian Evidence Act https://t.co/e14xymOEOp pic.twitter.com/k95tQGiuyB
— ANI (@ANI) June 29, 2025
आगामी अमरनाथ यात्रा 2025 के दौरान सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए एक एहतियाती प्रयास के तहत, भारतीय सेना, सीआरपीएफ, जम्मू और कश्मीर पुलिस और जेकेएसडीआरएफ (जम्मू और कश्मीर राज्य आपदा प्रतिक्रिया बल) द्वारा जम्मू-श्रीनगर राष्ट्रीय राजमार्ग पर समरोली, तोल्डी नाला में एक संयुक्त मॉक भूस्खलन अभ्यास आयोजित किया गया.
#WATCH | #AmarnathYatra2025 | In a preemptive effort to ensure safety during the upcoming Amarnath Yatra 2025, a joint mock landslide drill was conducted yesterday by the Indian Army, CRPF, Jammu and Kashmir Police, and the JKSDRF (Jammu and Kashmir State Disaster Response Force) pic.twitter.com/9XjktwBVXp
— ANI (@ANI) June 29, 2025
अंतर्राष्ट्रीय कृष्ण भावनामृत संघ (इस्कॉन) से जुड़े प्रमुख हिंदू आध्यात्मिक नेता राधानाथ स्वामी को न्यूयॉर्क में संगठन के भक्ति केंद्र में आयोजित एक कार्यक्रम में उनके दशकों के सामुदायिक कार्य और आध्यात्मिक नेतृत्व के लिए न्यूयॉर्क सिटी सम्मान प्रदान किया गया.
#WATCH | Radhanath Swami, a prominent Hindu spiritual leader associated with International Society for Krishna Consciousness (ISKCON), was presented with the New York City honour in recognition of his decades of community work and spiritual leadership at an event at the pic.twitter.com/EeC33eJ2PQ
— ANI (@ANI) June 29, 2025
हिमाचल में अगले 24 घंटों में 4 जिलों में भारी बारिश का रेड अलर्ट जारी किया गया है. कांगड़ा, मंडी, सिरमौर, सोलन जिलों में सभी शिक्षण संस्थानों में छुट्टी का नोटिफिकेशन जारी किया गया है.
Published On – Jun 30,2025 12:04 AM

source.freeslots dinogame telegram营销

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Toofani-News