Entertainment News LIVE: Garima Garg को सौंपी गई Zubeen Garg की पोस्टमार्टम रिपोर्ट, क्या बोलीं सिंगर की वाइफ? – News24 Hindi

—विज्ञापन—
Entertainment News LIVE Update in Hindi: टीवी का चर्चित रियलिटी शो ‘इंडियाज गॉट टैलेंट’ के 11वें सीजन का प्रीमियर आज होने वाला है. रात 9:30 बजे सोनी एंटरटेनमेंट टेलीविजन और सोनी LIV पर शो को टेलीकास्ट किया जाएगा. सलमान खान के रियलिटी शो ‘बिग बॉस 19’ में हाल ही में घमासान देखने को मिला. कैप्टेंसी टास्क के दौरान कंटेस्टेंट्स के बीच छिड़ी जंग में अमाल मलिक ने अपना आपा खो दिया. टास्क के दौरान अमाल और अभिषेक की जमकर बहसबाजी हुई. वहीं दूसरी ओर बॉलीवुड एक्ट्रेस सोहा अली खान आज अपना 47वां जन्मदिन मना रही हैं. इसके साथ ही ऋषभ शेट्टी की फिल्म ‘कांतारा चैप्टर 1’ ने महज 2 दिनों में बॉक्स ऑफिस पर 100 करोड़ का आंकड़ा पार कर लिया है. ‘सनी संस्कारी की तुलसी कुमारी’ की कमाई में दूसरे दिन ही गिरावट देखने को मिली.
यह भी पढ़ें: Rashmika Mandanna और Vijay Devarakonda ने गुपचुप रचाई सगाई? शादी की तारीख भी आई सामने
वहीं रश्मिका मंदाना और विजय देवरकोंडा की सगाई की खबर तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं. इंडिया टुडे की रिपोर्ट के मुताबिक कपल ने सगाई कर ली है. दोनों अगले साल फरवरी में शादी भी कर सकते हैं. हालांकि कपल ने इस पर अभी चुप्पी नहीं तोड़ी है. ऐसी ही एंटरटेनमेंट से जुड़ी लेटेस्ट खबरें जानने के लिए News24 के लाइव के साथ बने रहिए. यहां आपको फिल्म इंडस्ट्री की हर छोटी से बड़ी ताजा अपडेट्स सबसे पहले मिलेंगी.
पॉपुलर सिंगर जुबीन गर्ग के निधन के बाद ही उनकी मौत की जांच चल रही है. अब सिंगर की वाइफ को उनकी पोस्टमार्टम रिपोर्ट सौंप दी गई है. इस दौरान गरिमा गर्ग ने मीडिया से बात की और उन्होंने कहा कि लीगल सिस्टम पर पूरा भरोसा है और उम्मीद है कि न्याय मिलेगा.

https://www.youtube.com/watch?v=9wVleEBaCRI
Mohanlal: मशहूर एक्टर मोहनलाल को केरल सरकार ने सम्मानित किया है. सोशल मीडिया पर इसकी फोटोज भी सामने आई हैं. इस सम्मान पर अभिनेता ने राज्य सरकार का आभार भी जताया है. आइए जानते हैं कि मोहनलाल ने इस पर क्या कहा? पढ़ें पूरी खबर…

टीवी के पॉपुलर रियलिटी शो ‘इंडियाज गॉट टैलेंट’ के 11वें सीजन का आगाज हो गया है. शो को 9:30 बजे से सोनी एंटरटेनमेंट टेलीविजन और सोनी LIV पर स्ट्रीम किया जा रहा है.

https://www.instagram.com/p/DPZJjPLiH5F/
अंशुला कपूर ने अपने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो शेयर किया है. इस वीडियो में अंशुला अपने पापा बोनी कपूर संग डांस करती नजर आ रही हैं. पोस्ट को शेयर करते हुए अंशुला ने इसके कैप्शन में लिखा है कि पापा के साथ मेरा पहला डांस.

https://www.instagram.com/p/DPZIxTnCsCh/
जिया शंकर ने अपने इंस्टाग्राम पर लेटेस्ट लुक की फोटोज शेयर की हैं. इस लुक में जिया कमाल की खूबसूरत लग रही हैं. जिया की फोटोज पर फैंस भी कमेंट्स के जरिए प्यार लुटा रहे हैं. एक्ट्रेस के लुक को आप यहां देख सकते हैं.

https://www.instagram.com/p/DPZHMh0CSFY/?img_index=7
Saif Ali Khan: बॉलीवुड एक्टर सैफ अली खान के घर में साल की शुरुआत में एक अज्ञात शख्स घुस गया था. इस दौरान सैफ की उससे लड़ाई हो गई थी. इस लड़ाई में अभिनेता को चाकू लग गए थे और वो घायल हो गए थे. पढ़ें पूरी खबर…

Anshula Kapoor Engagement: बॉलीवुड के पॉपुलर फिल्ममेकर बोनी कपूर की बेटी और अर्जुन कपूर की बहन अंशुला कपूर ने अपनी सगाई में मां को मिस किया. अंशुला ने अपनी सगाई की फोटोज शेयर की हैं, जिनमें उनकी मां की तस्वीर भी है. पढ़ें पूरी खबर…
पॉपुलर एक्ट्रेस श्वेता तिवारी ने अपने इंस्टाग्राम पर बर्थडे की लेटेस्ट फोटोज शेयर की हैं. श्वेता तिवारी ने जन्मदिन के सेलिब्रेशन की तस्वीरें भी शेयर की हैं, जिनमें वो बेहद खुश नजर आ रही हैं.

https://www.instagram.com/p/DPY5i_wk2sx/?hl=en&img_index=1
कोरियोग्राफर धनश्री वर्मा ने हाल ही में अपनी शादी को लेकर एक बार फिर से बात की. उन्होंने ‘राइज एंड फॉल’ में बताया कि वह युजवेंद्र चहल से एक शादी फंक्शन में मिली थीं. पढ़िए पूरी खबर.

रक्षित शेट्टी की ‘777 चार्ली’ के इन दिनों काफी चर्चे हो रहे हैं. एक्टर की इस हिट फिल्म को 4 कर्नाटका स्टेट फिल्म्स अवॉर्ड्स से सम्मानित किया गया है. इस पर अभिनेता ने भी अपनी प्रतिक्रिया दी है और उन्होंने लिखा, ‘आभारी महसूस कर रहा हूं. 777 चार्ली ने 4 स्टेट अवॉर्ड्स जीते…दूसरी बेस्ट फिल्म, बेस्ट एक्टर, बेस्ट एडिटिंग और बेस्ट लिरिसिस्ट. इस अवॉर्ड के लिए हमारी जूरी और दर्शकों का धन्यवाद.’

‘नरसिम्हा’, ‘दलाल’ और ‘अग्नि साक्षी’ जैसी फिल्मों से अभिनय का लोहा मनवा चुके 90 के दशक के पॉपुलर अभिनेता के बारे में बता रहे हैं. वह फिल्मी घराने से तो ताल्लुक रखते हैं लेकिन पहचान नहीं बना पाए. चलिए बताते हैं उनके बारे में. पढ़िए पूरी खबर.

Pankaj Tripathi Look: हिंदी सिनेमा के पॉपुलर अभिनेता पंकज त्रिपाठी अपने लेटेस्ट लुक को लेकर सुर्खियों में हैं. पंकज त्रिपाठी का नया लुक चर्चा में बना हुआ है और सेलेब्स भी एक्टर के लुक को देखकर हैरान रह गए. यूजर्स भी एक्टर के लुक पर रिएक्शन दे रहे हैं. पढ़ें पूरी खबर…
बॉलीवुड की दिग्गज अभिनेत्री संध्या शांताराम का निधन हो गया है. उन्होंने 87 साल की उम्र में अंतिम सांस ली. वह 50-60 के दशक की पॉपलर एक्ट्रेस थीं. पढ़िए पूरी खबर.
बीती शाम कपूर परिवार के लिए बेहद ही यादगार और खुशियों से भरी रही. अर्जुन कपूर की बहन अंशुला की रोहन ठक्कर संग सगाई थी, जिसकी इनसाइड फोटोज भी सामने आ गई हैं. पढ़िए पूरी खबर.
एस. एस. राजामौली की बाहुबली फ्रेंचाइजी इंडियन सिनेमा में सबसे बड़े माइलस्टोन में से एक मानी जाती है. बाहुबली: द बिगिनिंग और बाहुबली 2: द कन्क्लूज़न दोनों ने सिर्फ बॉक्स ऑफिस पर इतिहास नहीं बनाया है, बल्कि इंडियन फिल्ममेकिंग के पैमाने और महत्वाकांक्षा को भी नए अंदाज में पेश किया है. दर्शकों ने इस सागा को जबरदस्त प्यार दिया है, जिससे यह पूरी दुनिया में एक सांस्कृतिक घटना बन गई. अब इस लीगेसी का जश्न मनाने के लिए, मेकर्स दोनों पार्ट्स को साथ में बाहुबली: द एपिक के जरिए पेश कर रहे हैं. इस यादगार कहानी का री-एडिटेड और रीमास्टर किया गया एडिशन है. ऐसे में अब इसके एडिट के दौरान का प्रोड्यूसर ने बीटीएस फोटो शेयर किया है.देखिए…

https://x.com/shobu_/status/1974088450573021308?s=46

संजय कपूर की मौत के बाद कपूर परिवार का झगड़ा खत्म होने का नाम नहीं ले रहा. 30 हजार करोड़ की संपत्ति को लेकर चल रहे विवादों के बीच संजय की बहन मंदिरा कपूर स्मिथ ने अपनी प्रतिक्रिया दी है. पढ़िए पूरी खबर.
सेलेना गोम्ज ने 27 सितंबर को अपने लॉन्ग टर्म बॉयफ्रेंड बेनी ब्लैंको से शादी की थी. वहीं अब सेलेना ने अपनी अनसीन वेडिंग फोटोज शेयर की हैं. सोशल मीडिया पर फैंस इसे काफी पसंद कर रहे हैं.

https://www.instagram.com/p/DPXTdSTgb-j/?utm_source=ig_embed&utm_campaign=invalid&ig_rid=31df01f2-d474-42fd-b42b-19f84f18519e
टीवी का चर्चित रियलिटी शो ‘इंडियाज गॉट टैलेंट’ के 11वें सीजन का प्रीमियर आज होने वाला है. रात 9:30 बजे सोनी एंटरटेनमेंट टेलीविजन और सोनी LIV पर शो को टेलीकास्ट किया जाएगा. इस साल के शानदार जजों के पैनल में नवजोत सिंह सिद्धू, मलाइका अरोड़ा और शान जैसी सबसे अनोखी और जोशीली तिकड़ी है.

अंशूला कपूर की सगाई की अनसीन फोटोज वायरल हो रही हैं. शनाया कपूर ने इन फोटोज को अपने इंस्टाग्राम पर शेयर किया है. इसमें शनाया के साथ-साथ खुशी कपूर भी नजर आ रही हैं.
https://www.instagram.com/p/DPYD8GHiLNE/?utm_source=ig_embed&ig_rid=46594b7d-dcfb-4782-97f9-387775a02f08
दीपिका पादुकोण और रणबीर कपूर को एयरपोर्ट पर स्पॉट किया गया. दोनों ने एक-दूसरे को गले भी लगाया. सोशल मीडिया पर एक्स कपल का वीडियो खूब वायरल हो रहा है.

https://www.instagram.com/p/DPYPIe4EzQb/?hl=en
हॉलीवुड एक्टर जिम मिचन का 84 साल की उम्र में निधन हो गया है. साल 1958 में आई कल्ट क्लासिक फिल्म ‘थंडर रोड’ में मिचम ने अपनी भूमिका से अलग पहचान बनाई थी. एक्टर ने 8 साल की उम्र में अपने करियर की शुरुआत की थी.

प्रियंका चोपड़ा ने अपने इंस्टाग्राम पर एक क्यूट वीडियो शेयर की है. इसमें निक जोनस प्रियंका के बाल खोलते नजर आ रहे हैं. सोशल मीडिया पर दोनों की केमिस्ट्री को फैंस काफी पसंद कर रहे हैं.

https://www.instagram.com/p/DPJvG2ojfix/?utm_source=ig_embed&ig_rid=c3f9afd6-f458-4c53-b5f5-f54f62240a7b&img_index=20
‘बिग बॉस 19’ के वीकेंड का वार में मृदुल तिवारी सलमान खान के सामने फूट-फूटकर रो पड़े. हाथ जोड़कर मृदुल ने भाईजान से माफी मांगी और कहा कि मैं किसी से लड़ नहीं सकता. दरअसल सलमान खान ने मृदुल को फटकार लगाई कि वो शो में दिख नहीं रहे हैं.

Weekend Ka Vaar par @BeingSalmanKhan ne @THEMRIDUL7 ko di reality check, kya badlegi ab unke game ki strategy? 🙄Dekhiye #biggboss19 ka naya episode, har roz raat 9 baje #jiohotstar par aur 10:30 baje @ColorsTV par.Watch Now:- https://t.co/XNlwzrEgyf pic.twitter.com/KKJPXHo3V7
करिश्मा कपूर की एक्स ननद मंधीरा कपूर स्मिथ ने विक्की लालवानी के इंटरव्यू में खुलासा किया है कि संजय और करिश्मा की शादी प्रिया सचदेवा की वजह से टूटी है. मंधीरा ने कहा कि प्रिया की वजह से करिश्मा कपूर को बहुत कुछ सहना पड़ा था जिसकी वो हकदार नहीं थीं.

https://www.instagram.com/p/DN75rMQjQj5/?img_index=1
जुबीन गर्ग की मौत मामले में नया अपडेट सामने आया है. सिंगर के बैंडमेट शेखर ज्योति गोस्वामी ने दावा किया है कि मैनेजर और फेस्ट ऑर्गनाइजर ने जुबीन को जहर दिया था. बता दें नेजर सिद्धार्थ शर्मा और फेस्ट आयोजक श्यामकानु महंत पुलिस हिरासत में हैं.
टीवी की मशहूर एक्ट्रेस श्वेता तिवारी आज अपना 45वां जन्मदिन मना रही हैं. ‘कसौटी जिंदगी की’, ‘परवरिश’ और ‘बेगुसराय’ जैसे टीवी सीरियल से अपनी पहचान बनाने वालीं श्वेता ने ‘बिग बॉस 4’ की ट्रॉफी भी अपने नाम की हुई है.

https://www.instagram.com/p/DPDt4EHDaiz/?hl=en&img_index=1
कॉमेडियन समय रैना ने आरजे महवश के साथ एक ऐड के दौरान धनश्री वर्मा पर मजाकिया तंज कसा. धनश्री और युजवेंद्र चहल के तलाक पर समय ने मजाक किया जो काफी वायरल हो रहा है. इसके बाद समय ने चहल के साथ वीडियो कॉल का स्क्रीनशॉट अपनी इंस्टा स्टोरी पर शेयर किया. इस स्टोरी को चहल ने रिशेयर करते हुए कहा कि दूसरे केस के लिए तैयार रहो.

https://www.instagram.com/reel/DPWYL9rDgxM/?utm_source=ig_embed&ig_rid=eac8bb97-94af-4f42-8b03-256a79056e0a
ऋषभ शेट्टी की ‘कांतारा चैप्टर 1’ ने 2 दिनों में 100 करोड़ का आंकड़ा पार कर लिया है. बॉक्स ऑफिस पर ऋषभ शेट्टी की फिल्म ने 105.5 करोड़ की कमाई कर ली है. वहीं सोशल मीडिया पर भी ऋषभ शेट्टी की एक्टिंग की खूब तारीफ की जा रही है.

https://www.instagram.com/p/DCeB1p7PVC6/?img_index=1
एक्ट्रेस सोहा अली खान आज अपना 47वां जन्मदिन मना रही हैं. पटौदी परिवार में पली सोहा अली खान ने अपने करियर की शुरुआत 2004 में आई बंगाली फिल्म ‘इति श्रीकांता’ से की थी. फिल्मों से ब्रेक लेने के बाद सोहा अली खान अपनी फैमिली के साथ ज्यादा टाइम स्पेंड करती हैं.

https://www.instagram.com/p/DO5TQtXDAni/?hl=en&img_index=1

सलमान खान के रियलिटी शो ‘बिग बॉस 19’ में अमाल मलिक और अभिषेक बजाज के बीच जंग एक बार फिर जंग देखने को मिली. कैप्टेंसी टास्क के दौरान दोनों के बीच गहमागहमी हो गई. बिग बॉस ने कैप्टेंसी टास्क भी रद्द कर दिया. अब एक बार फिर से फरहाना भट्ट के हाथों में घर की कैप्टेंसी की कमान आ गई है.

This trashass Amaal gadha says- "Iske baap ko maaru" WTF is this, @BeingSalmanKhan I hope this is addressed! As #abhishekbajaj fans this is not at all acceptable. Look at your shit brother @ArmaanMalik22. AMAAL MALIK IS SHIT PERSON! #biggboss19 #bb19 pic.twitter.com/SFafuNiyLG

न्यूज 24 पर पढ़ें एंटरटेनमेंट, राष्ट्रीय समाचार (National News), खेल, मनोरंजन, धर्म, लाइफ़स्टाइल, हेल्थ, शिक्षा से जुड़ी हर खबर। ब्रेकिंग न्यूज और लेटेस्ट अपडेट के लिए News 24 App डाउनलोड कर अपना अनुभव शानदार बनाएं।
—विज्ञापन—
—विज्ञापन—
B.A.G Convergence Limited
Film City, Sector 16A, Noida, Uttar Pradesh 201301
Phone: 0120 – 4602424/6652424
Email: info@bagnetwork.in

source.freeslots dinogame telegram营销

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Toofani-News