Plane crash Ahmedabad airport LIVE: अहमदाबाद एयरपोर्ट के पास भीषण विमान हादसे ने पूरे देश को झकझोर दिया है. इस हादसे की खबर सुनकर हर कोई स्तब्ध रह गया है. देशभर के लोग इस हादसे के बारे में सुनकर दुख और चिंता में हैं. लंदन जा रही एयर इंडिया की इस विमान में 242 लोग सवार थे, जिनमें 2 पायलट और 10 केबिन क्रू सदस्य शामिल थे. सभी की इस हादसे में मौत हो चुकी है.हादसा अहमदाबाद के मेघानीनगर में हुआ है. जी न्यूज के इस लाइव ब्लॉग में पढ़िए पल-पल की अपडेट्स.
Trending Photos
Gujarat Ahmedabad Plane Crash LIVE Update: अहमदाबाद एयरपोर्ट पर एयर इंडिया की फ्लाइट क्रैश के हादसे पर पूरा देश दुखी है. देश के कई शहरों में मृतकों की आत्मा की शांति के प्रार्थना हुी. दिवंगत लोगों को श्रद्धांजलि दी गई. एयर इंडिया का बोइंग 787 ड्रीमलाइनर विमान मेघानीनगर इलाके में क्रैश हुआ था AI-171 में 230 यात्री और 12 केबिन क्रू स्टाफ थे. जिनमें 169 भारतीय, 53 ब्रिटिश, सात पुर्तगाली और एक कनाडाई नागरिक शामिल थे. हादसे में 241 मौतों की पुष्टि हुई है. एक यात्री चमत्कारिक रूप से बच गए.
गुजरात में हुए एयर इंडिया प्लेन क्रैश हादसे से जुड़ी पल-पल की ताजा खबर और अपडेट जानने के लिए जुड़े रहिए हमारे जी न्यूज के लाइव ब्लॉग के साथ.
असम में तनाव हिमंत सरमा ने धुबरी में देखते ही गोली मारने का आदेश जारी किया
असम के मुख्यमंत्री हिमंत बिस्वा सरमा ने शुक्रवार को कहा कि उन्होंने राज्य के धुबरी इलाके में एक सांप्रदायिक समूह के सक्रिय होने के बाद कानून प्रवर्तन अधिकारियों को देखते ही गोली मारने का आदेश जारी किया है. उन्होंने आरोप लगाया कि सांप्रदायिक समूह हिंदू मंदिरों को नुकसान पहुंचाने का इरादा रखता है. यह कदम ईद पर मानव मंदिर में गाय का मांस फेंकने की घटना के बाद धुबरी के उनके दौरे के बाद उठाया गया.
.
Ahmedabad Plane Crash: अहमदाबाद प्लेन क्रैश- ब्लैक बॉक्स मिला
नागरिक उड्डयन मंत्रालय ने कहा है ब्लैक बॉक्स हॉस्टल की छत पर पाया गया है. AAIB ने तुरंत पूरी ताकत से काम शुरू कर दिया. वहीं राज्य सरकार के 40 से अधिक कर्मचारियों ने साइट पर MoCA टीमों को बढ़ाने के प्रयासों में भाग लिया. DFDR को छत से बरामद कर लिया गया है.
Rajkot School closed: राजकोट में कल स्कूल बंद
ब्रेकिंग: गुजरात के पूर्व मुख्यमंत्री विजय रूपाणी के निधन पर शोक जताने के लिए राजकोट में कल निजी स्कूल बंद रहेंगे। स्कूल संचालकों ने श्रद्धांजलि स्वरूप एक दिन का शैक्षणिक बंद रखने का ऐलान किया है IANS
pm modi meet air india ceo: एयर इंडिया के सीईओ ने पीएम मोदी से की मुलाकात
एयर इंडिया के सीईओ कैंपबेल विल्सन ने प्रधानमंत्री मोदी से मुलाकात की और दुर्घटना के बाद एयर इंडिया द्वारा उठाए गए कदमों के बारे में बताया. प्रधानमंत्री मोदी ने कैंपबेल विल्सन से पीड़ित परिवारों को हरसंभव मदद देने को कहा. दोनों के बीच यह मुलाकात 20 मिनट तक चली.
Ahmedabad air india Plane Crash LIVE Updates: अहमदाबाद विमान हादसे में आगरा के नीरज लवानिया और पत्नी की मौत
गुजरात के अहमदाबाद में गुरुवार को हुए विमान हादसे में आगरा के निवासी नीरज लवानिया और उनकी पत्नी अपर्णा लवानिया की दुखद मृत्यु हुई. परिजनों ने बताया कि इस हादसे को कभी भूला नहीं सकते हैं. अकोला गांव के लोग काफी दुखी हैं. लोगों का कहना है कि नीरज लवानिया काफी अच्छे व्यक्ति थे. अक्सर गांव आया करते थे. समाज में उनका एक अच्छा नाम था. नीरज के चचेरे भाई ने समाचार एजेंसी आईएएनएस से बातचीत के दौरान बताया कि विमान हादसे के बाद से सभी का बुरा हाल है. वो गुजरात को वडोदरा में रहते थे. उनका व्यवहार बहुत ही अच्छा था. विमान हादसे में उनकी मौत की खबर से गांव के सभी लोग बेहद ही दुखी हैं.
Ahmedabad air india Plane Crash LIVE Updates: ‘अहमदाबाद प्लेन हादसे का फिलहाल कारण बताना मुश्किल’
सिविल एविएशन मंत्रालय में पूर्व ज्वाइंट सेक्रेटरी डॉ सनत कौल ने शुक्रवार को कहा कि अहमदाबाद प्लेन हादसे के बारे में फिलहाल कुछ भी कहना मुश्किल है. जांच होने के बाद ही सही जानकारी सामने आएगी. डॉ सनत कौल ने कहा कि यह एक बहुत दुखद हादसा है और इसमें सैकड़ों लोगों की जान चली गई है. लोग अटकलें लगा रहे हैं कि चिड़िया प्लेन से टकरा गई होगी या फ्लैप उलटे होंगे, लेकिन मेरा मानना है कि यह एक इंजन फेल होने की घटना है, क्योंकि प्लेन ऊपर जाने के कुछ देर बाद ही नीचे आ गया.
Ahmedabad air india Plane Crash LIVE Updates: ब्लैक बॉक्स मिलने की खबरें महज अटकलें: एयर इंडिया
एयर इंडिया ने कहा है कि दुर्घटनाग्रस्त विमान का ब्लैक बॉक्स, जो इस बारे में महत्वपूर्ण जानकारी देगा कि क्या गलत हुआ था, अभी तक बरामद नहीं हुआ है और इसके बरामद होने की खबरें महज अटकलें हैं. कुछ जगहों पर इसके मिलने की भी बात कही गई थी.
Ahmedabad air india Plane Crash LIVE Updates: विदेश मंत्री जयशंकर ने क्या बताया
विदेश मंत्री डॉ. एस जयशंकर ने कहा, “अहमदाबाद विमान दुर्घटना के संबंध में ब्रिटेन के विदेश, राष्ट्रमंडल और विकास मामलों के राज्य सचिव डेविड लैमी, पुर्तगाल के विदेश मंत्री पाउलो रेंजेल, कनाडा की विदेश मंत्री अनीता आनंद के साथ संपर्क में हूं. इस दुख की घड़ी में हमारी गहरी संवेदना व्यक्त की और पूर्ण समर्थन का वादा किया.”
Ahmedabad Plane Crash Live: अस्पताल में जायजा लेने के बाद पीएम मोदी का बयान
पीएम मोदी शुक्रवार सुबह अहमदाबाद पहुंचे. सबसे पहले वे घटनास्थल का दौरा करने पहुंचे. इसके बाद वे सिविल अस्पताल गए, जहां वे करीब 10 मिनट पीड़ितों से मिले. प्रधानमंत्री मोदी ने कहा, “अहमदाबाद में हुए हवाई हादसे से हम सभी स्तब्ध हैं. इतने अचानक और हृदय विदारक तरीके से इतने लोगों की जान चली गई, यह शब्दों से परे है. सभी शोक संतप्त परिवारों के प्रति मेरी संवेदनाएं. हम उनका दर्द समझते हैं और यह भी जानते हैं कि उनके पीछे जो खालीपन रह गया है, वह आने वाले वर्षों तक महसूस किया जाएगा. ओम शांति।”
PM Modi says, “We are all devastated by the air tragedy in Ahmedabad. The loss of so many lives in such a sudden and heartbreaking manner is beyond words. Condolences to all the bereaved families. We understand their pain and also know that the void left behind will be felt for… pic.twitter.com/DAx2B62llT
— ANI (@ANI) June 13, 2025
PM Modi arrives in Ahmedabad Hospital: घायलों से मिलने सिविल अस्पताल पहुंचे पीएम मोदी. इससे पहले पीएम मोदी मेघानीनगर इलाके में एयर इंडिया विमान दुर्घटना स्थल पर भी गए. इस घातक दुर्घटना में कम से कम 265 लोगों की जान चली गई है.
VIDEO | Ahmedabad air crash: PM Modi (@narendramodi) reaches Civil Hospital to meet the injured.
Earlier, PM Modi also visited the site of the Air India plane crash in Meghaninagar area. At least 265 people lost their lives in the deadly crash.#AhmedabadPlaneCrash… pic.twitter.com/NJcaxr7wlC
— Press Trust of India (@PTI_News) June 13, 2025
प्रधानमंत्री मोदी ने आज एयर इंडिया विमान दुर्घटना स्थल का दौरा किया और जमीनी हालात का आकलन किया
Ahmedabad | PM Modi visited the Air India plane crash site and assessed the ground situation today pic.twitter.com/ikJtzTcSvi
— ANI (@ANI) June 13, 2025
PM Modi arrives in Ahmedabad Hospital: अहमदाबाद: एयर इंडिया विमान हादसे वाली जगह पर पहुंचे पीएम मोदी
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अहमदाबाद में एयर इंडिया के प्लेन क्रैश साइट पर पहुंचे. पीएम मोदी यहां से अस्पताल जाएंगे. इस दौरान उनके साथ केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री राम मोहन नायडू, केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह, और गुजरात के मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल भी मौजूद रहे. प्रधानमंत्री मोदी अहमदाबाद में एक समीक्षा बैठक भी करेंगे. दूसरी ओर घटना स्थल पर स्निफर डॉग्स का स्क्वाड बुला लिया गया है. यहां सुरक्षा के कड़े इंतजाम हैं. हादसे की जगह को पूरी तरह से सील कर दिया गया है. पुलिस के साथ-साथ एनडीआरएफ की टीम भी मौके पर मौजूद है. गुरुवार को पीएम मोदी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर पोस्ट किया. उन्होंने पोस्ट में लिखा, “अहमदाबाद में हुई त्रासदी ने हमें स्तब्ध और दुखी कर दिया है. यह शब्दों से परे दिल दहला देने वाली घटना है. इस दुखद घड़ी में, मेरी संवेदनाएं इससे प्रभावित सभी लोगों के साथ हैं. मैं मंत्रियों और अधिकारियों के संपर्क में हूं जो प्रभावित लोगों की सहायता के लिए काम कर रहे हैं.“ घटना स्थल पर मौजूद एक एनडीआरएफ जवान ने बताया, “अभी स्थिति सामान्य है. जो लोग बाहर मलबा गिरने के बाद जल गए थे, उन्हें निकाल लिया गया है. अब बाकी की तलाशी इमारत के अंदर की जाएगी. बाहर कोई नहीं बचा है. बाहर तलाशी अभियान कल से ही चल रहा था और सभी को वहां से निकाल लिया गया है.” प्रत्यक्षदर्शी सूरज ने बताया कि गुरुवार को दोपहर 1:40 के आसपास धमाका हुआ, तो हम अपने घर से भागे,. घटना स्थल से हमारा घर ज्यादा दूर नहीं था. स्थानीय क्षेत्र से सभी लोग घटनास्थल पर एकत्र हुए. 5-6 मिनट के भीतर, पुलिस, अग्निशमन विभाग और सभी आपातकालीन सेवाएं जल्द ही पहुंच गई. यहां लगातार काम चल रहा है. दूसरी ओर विजय मेडिकल कॉलेज में एयर इंडिया की फ्लाइट के दुर्घटनाग्रस्त होने के बाद डीएनए सैंपलिंग की प्रक्रिया शुरू हो गई है. बड़ी संख्या में लोग अपने प्रियजनों के शवों की पहचान के लिए डीएनए सैंपल जमा करा रहे हैं.
PM Modi arrives in Ahmedabad: प्रधानमंत्री मोदी अहमदाबाद हवाई अड्डे पर पहुंचे
प्रधानमंत्री मोदी एआई-171 विमान दुर्घटना के बाद अहमदाबाद पहुंच गए हैं, जिसमें 12 चालक दल के सदस्यों सहित 241 लोगों की मौत हो गई. प्रधानमंत्री मोदी अहमदाबाद हवाई अड्डे पर पहुंचे हैं, इसके बाद वह घटनास्थल पर जाएंगे और घायलों से मुलाकात करेंगे.
Ahmedabad air india Plane Crash LIVE Updates: प्लेन हादसे की आई सीसी टीवी फुटेज
अहमदाबाद हवाई अड्डे के रनवे नेटवर्क की एआई 171 रिकॉर्डिंग की सी सी टीवी फुटेज सामने आई है. तकनीकी स्रोत से मिली जानकारी के अनुसार उड़ान भरने के बाद और 450 मीटर की ऊंचाई पर विमान ऊंचाई खो रहा था और 50 सेकंड के भीतर दुर्घटनाग्रस्त हो गया. 1,25,000 लीटर से अधिक ईंधन से पूरी तरह भरा हुआ था. यात्री + चालक दल 241 अन्य निवासी 24 – कुल मृत शरीर 265 जिसमें 24 स्थानीय पीड़ितों में से 4 मेडिकल एमबीबीएस छात्र थे. घायल व्यक्ति 40 हैं. 40 घायलों में से 21 मेडिकल छात्र हैं. डीएनए के लिए नमूना एकत्र किया गया 140 लोगों का.
Breaking News in Hindi और Latest News in Hindi सबसे पहले मिलेगी आपको सिर्फ Zee News Hindi पर. Hindi News और India News in Hindi के लिए जुड़े रहें हमारे साथ.
Thank you
By clicking “Accept All Cookies”, you agree to the storing of cookies on your device to enhance site navigation, analyze site usage, and assist in our marketing efforts.