Feedback
नंबर 4
1 फरवरी 2025 का मूलांक 1 और भाग्यांक 3 है. अंक 4 के लिए आज का दिन निजी मामलों में शुभकर है. घर परिवार के विषयों में अपेक्षाकृत अधिक सफलता पाएंगे. सूझबूझ से आगे बढ़ेंगे. आसपास में आनंद बना रहेगा. उम्मीद के अनुरूप प्रदर्शन करेंगे. उमंग उत्साह बनाए रखेंगे. बहकावे व भटकाव से बचेंगे. बड़ी सोच बनाए रखें. सबको साथ लेकर चलें. राहु के अंक 4 के व्यक्ति बुद्धि से काम लेते हैं. अनोखी कोशिशों से अपने लिए राह बनाते हैं. परिस्थितियों की अच्छी समझ रखते हैं. आज इन्हें लक्ष्य पर ध्यान केंद्रित करना है. चर्चा संवाद में सहजता बनाए रहेंगे. वरिष्ठों का साथ रहेगा. सुख सुविधाओं पर फोकस बढ़ेगा. विनम्रता बढ़ाएं.
मनी मुद्रा- कामकाजी मामलों में व्यक्तिगत प्रयासों पर जोर होगा. निरंतरता बनाए रखेंगे. साथियों सहयोगियों पर भरोसा जीतेंगे. काम से काम रखेंगे. वरिष्ठों से भेंट होगी. पेशेवर के लिए सकारात्मक परिणाम बनेंगे. कार्य व्यापार
बेहतर रहेगा. पद प्रतिष्ठा का ख्याल रखेंगे. जिम्मेदारी बखूबी उठाएंगे.
पर्सनल लाइफ- प्रेम संबंध अनुकूल रहेंगे. भावनात्मक मामलों में धैर्य बनाए रहेंगे. परिवार में शुभता का संचार रहेगा. रिश्ते संवार पर रहेंगे. समझौतों का सम्मान करेंगे. संवाद बेहतर होंगे. हड़बड़ी से बचें. अपनों से तालमेल बनाए रहेंगे. भावुकता से बचें. संकीर्णता का त्याग करेंगे.
हेल्थ ऐंड लिविंग- जोखिम उठाने से बचेंगे. उपलब्धियां बनीं रहेंगी. सेहत अच्छी रहेगी. स्वयं पर ध्यान देंगे. साज सज्जा बनाए रखेंगे. संतुलन बढ़ाएंगे. उत्साह मनोबल बना रहेगा.
फेवरेट नंबर- 1 4 6 7 8
फेवरेट कलर- लाइट ब्राउन
एलर्ट्स- भावावेश में न आएं. परस्पर विश्वास रखें. मित्रों का साथ निभाएं.
Copyright © 2025 Living Media India Limited. For reprint rights: Syndications Today
होम
वीडियो
लाइव टीवी
न्यूज़ रील
मेन्यू
मेन्यू