इधर चीन गए पीएम मोदी, उधर भारत को लेकर सामने आया ट्रंप का फैसला, रद्द कर दिया भारत का दौरा! – News24 Hindi

—विज्ञापन—
भारत पर 50 प्रतिशत टैरिफ लगाए जाने के बाद अमेरिका के साथ रिश्ते निचले स्तर पर पहुंच गए हैं। अमेरिका का कहना है कि भारत रूस से बड़े पैमाने पर तेल खरीद रहा है, जो यूक्रेन के साथ चल रहे युद्ध में रूस के लिए मददगार साबित हो रहा है। इसी कारण अमेरिका ने 25 प्रतिशत टैरिफ के साथ-साथ 25 प्रतिशत अतिरिक्त टैरिफ भी लगा दिया, जिसके बाद दोनों देशों के बीच कड़वाहट आ गई है। अब प्रधानमंत्री मोदी चीन के दौरे पर हैं और राष्ट्रपति शी जिनपिंग से मुलाकात करने वाले हैं। इसी बीच भारत को लेकर अमेरिका से एक बड़ी खबर सामने आई है।
दरअसल, इस साल के अंत तक अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप क्वाड शिखर सम्मेलन में शामिल होने के लिए भारत आने वाले थे, लेकिन रिपोर्ट्स के हवाले से बताया गया है कि ट्रंप ने यह यात्रा रद्द कर दी है और उनके भारत आने की कोई योजना नहीं है। “The Nobel Prize and a Tasty Phone Call: How the Trump-Modi Relationship Unraveled” नामक रिपोर्ट में ट्रंप के कार्यक्रम का हवाला देते हुए न्यूयॉर्क टाइम्स ने बताया कि भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को यह बताया गया था कि इस साल के अंत में क्वाड शिखर सम्मेलन में शामिल होने के लिए डोनाल्ड ट्रंप भारत की यात्रा करेंगे, हालांकि ट्रंप की ऐसी कोई योजना नहीं थी।
ऐसे में माना जा रहा है कि बिगड़ते रिश्तों के बीच डोनाल्ड ट्रंप ने भारत की अपनी इस यात्रा को रद्द कर दिया है। अमेरिका के कई पूर्व अधिकारियों का कहना है कि ट्रंप ने भारत के साथ अपने रिश्ते बिगाड़कर उसे चीन के साथ बैठक करने और साथ आने के लिए मजबूर कर दिया है। बता दें कि चीन और अमेरिका के बीच भी रिश्ते बहुत अच्छे नहीं हैं।
🇺🇸🇮🇳‼️ #BREAKING | US President Donald Trump has cancelled his visit to India for the Quad Summit signaling the decline in relations between him and Indian Prime Minister Narendra Modi.https://t.co/Zyv3nKeaun pic.twitter.com/mf6sNWx7a9
डोनाल्ड ट्रंप द्वारा भारत का दौरा रद्द किए जाने दावे पर अमेरिका या भारत सरकार की तरफ से कोई अधिकारी जानकारी नहीं दी गई है। बता दें कि भारत इस साल के अंत में क्वाड शिखर सम्मेलन की मेजबानी करने वाला है। इसी बैठक में हिस्सा लेने के लिए डोनाल्ड ट्रम्प को भारत आना था।
hindi.news24online.com पर पढ़ें ताजा दुनिया, राष्ट्रीय समाचार (National News), खेल, मनोरंजन, धर्म, लाइफ़स्टाइल, हेल्थ, शिक्षा से जुड़ी हर खबर। ब्रेकिंग न्यूज और हर खबर की अपडेट के लिए न्यूज 24 ऐप डाउनलोड कर अपना अनुभव शानदार बनाएं।
—विज्ञापन—
—विज्ञापन—
B.A.G Convergence Limited
Film City, Sector 16A, Noida, Uttar Pradesh 201301
Phone: 0120 – 4602424/6652424
Email: info@bagnetwork.in

source.freeslots dinogame telegram营销

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Toofani-News