By signing in or creating an account, you agree with Associated Broadcasting Company’s Terms & Conditions and Privacy Policy.
तमिलनाडु के तिरुवन्नमलाई में कार्तिगई दीपम उत्सव समारोह के सातवें दिन भगवान अन्नामलाईयार रथ की शोभा यात्रा में बड़ी संख्या में भक्त भाग लेते हैं.
#WATCH | Tamil Nadu | A large number of devotees participate in the procession of Lord Annamalaiyar chariot on the seventh day of the Karthigai Deepam festival celebrations in Tiruvannamalai pic.twitter.com/7crhGKznmP
— ANI (@ANI) November 30, 2025
संसद का शीतकालीन सत्र आज यानी सोमवार से शुरू होगा. यह सत्र 19 दिसंबर तक चलेगा. 19 दिन के सत्र में 15 बैठकें होंगी. सत्र के पहले दिन विपक्ष एसआईआर का मुद्दा उठाने की तैयारी में है. कई विधेयक शीतकालीन सत्र में पेश किए जाएंगे.
संसद का शीतकालीन सत्र आज यानी सोमवार से शुरू होगा. यह सत्र 19 दिसंबर तक चलेगा. 19 दिन के सत्र में 15 बैठकें होंगी. सत्र के पहले दिन विपक्ष एसआईआर का मुद्दा उठाने की तैयारी में है. कई विधेयक शीतकालीन सत्र में पेश किए जाएंगे. सत्र के पहले दिन हंगामे के आसार हैं. संसद शुरू होने से ठीक पहले इंडिया गठबंधन के फ्लोर लीडर्स की बैठक भी होगी. इसमें सत्र को लेकर चर्चा होगी और आगे की रणनीति तय होगी. वहीं, बिहार विधानसभा का विशेष सत्र सोमवार से शुरू होगा. पहले दिन प्रोटेम स्पीकर नरेंद्र नारायण यादव सभी 243 नवनिर्वाचित विधायकों को शपथ दिलाएंगे. चक्रवात दितवाह कभी भी भारत में दस्तक दे सकता है. तमिलनाडु- आंध्र प्रदेश समेत दक्षिण के और भी राज्यों में इसका असर देखने को मिल सकता है. राहत व बचाव अभियान के लिए एनडीएआरफ की कई टीमें तैनात की गई है. सुप्रीम कोर्ट सोमवार को दिल्ली-एनसीआर में वायु प्रदूषण से जुड़े मुद्दे पर सुनवाई करेगा. दिल्ली-NCR में प्रदूषण की स्थिति चिंताजनक है. मध्य प्रदेश विधानसभा का पांच दिवसीय शीतकालीन सत्र सोमवार से शुरू होगा. देश और दुनिया से जुड़ी हर बड़ी खबरों के लिए पेज को रिफ्रेश करते रहें
Published On – Dec 01,2025 12:00 AM IST